सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हुआ, झूठी कहानियों और मीम्स के साथ फैलता गया. इस वीडियो केचलते कई लड़कियों को हरैसमेंट झेलना पड़ा. हरियाणा पुलिस ने बताया कि यह वीडियोAI-generated है, और इसे शेयर करना आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत अपराध है, लेकिनइसके बावजूद लोग जगह-जगह “लिंक प्लीज़” जैसे कॉमेंट्स कर इसे और फैला रहे हैं.