बुधवार, 26 दिसंबर की शाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया. दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उन्होेंने अपनी अंति सांसे ली. उनके निधन पर एक हफ्ते के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है. RBI के गवर्नर, वित्तमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के तौर पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं. लल्लनटॉप के न्यूजरुम से हमारे साथी दीपक और विकास ने किताबों के माध्यम से (Journey Through Books) मनमोहन सिंह के जुड़े कई किस्से-कहानियों को साझा किया. जानिए क्यों मनमोहन सिंह ने RBI के पद पर रहते हुए इस्तीफा दिया. क्यो उन्हें 1 परशेंट सिंह कहा जाता? क्या थी न्यूक्लियर डील के पीछे की कहानी? देखिए पूरा वीडियो.