दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली और एक्सपारयर्ड फूड प्रोडक्ट बेचने वालीगैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग पुरानी एक्सपायर हो चुकी खाने-पीने की चीजों कोइम्पोर्ट करते थी. फिर उनमें नई पैकेजिंग, नकली लेबल और नया बार कोड लगाकर बेचतीथी. इन एक्सपायर्ड फूड प्रोडक्ट्स को पूरे देश में बेचा जा रहा था. पूरा मामलाजानने के लिए देखें वीडियो.