दिल्ली विधानसभा चुनावों के AAP पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जब आतिशी मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा LG वी के सक्सेना को सौंपने गई, तब उन्होंने आतिशी और उनकी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने आतिशी से कहा कि ‘आपको यमुना मइया का श्राप लगा है’. इस मुलाकात के दौरान LG ने अरविंद केजरीवाल और AAP पार्टी पर क्या कहा देखिए पूरा वीडियो.