भारत के लिए हथियार खरीदने का जिम्मा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन है.भारत ने हाल ही में अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन की डील की है. इस डील से भारत कीमिलिट्री क्षमता को एक नया बल मिलेगा. पर कुछ डिफेंस डील्स ऐसी हैं जो पिछले कुछसमय से अटकी हुई हैं. ऐसे में इंडियन आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की क्षमता में ज़रूरी इज़ाफ़ा भीअटका दिख रहा है. ऐसी ही कुछ डील्स हैं जो किसी न किसी कारण से देरी हो रही है. कौनसी हैं ये रक्षा डील्स, और क्या वजह है इनमें हो रही देरी की, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.