तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केखिलाफ विवादित बयान दिया. जिसने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है. पत्रकारों कोसंबोधित करते हुए, मोइत्रा ने कहा कि अमित शाह सीमाओं पर घुसपैठियों को रोकने मेंविफल रहे हैं. इस बयान की BJP ने तीखी निंदा की है. और क्या कहा उन्होंने? जानने केलिए पूरा वीडियो देखिए.