संभल के CO अनुज चौधरी पर यह आरोप लगे थे कि वह सेवा और वर्दी के नियमों का उल्लंघनकरते हैं. बिना अधिकार के बयानबाजी करते हैं. अपने कार्यों को सांप्रदायिक रंग देतेहैं. हालांकि जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन अब उसी क्लीन चिट परसवाल उठे रहे हैं कि शिकायत्तकर्ता के बयान लिए बिना ही जांच रिपोर्ट तैयार कर दीगई. इस मामले में शिकायतकर्ता कौन है? किस बयान के चलते अनुज चौधरी पर यह आरोप लगेथे? देखिए वीडियो.