भोपाल रेप केस के मुख्य आरोपी फरहान ने चौंकाने वाला दावा किया है. पुलिस पूछताछमें उसने कहा कि उसे अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं है. पुलिस ने बताया कि उसनेअपने अपराधों को 'एक नेक काम' बताया है. बता दें कि अब तक इस मामले में पांच FIRदर्ज की जा चुकी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखिए.