बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डॉक्टर नुसरत परवीन से जुड़े वायरल हिजाबमामले में एक नया अपडेट आया है. नुसरत की दोस्त बिलकिस और प्रिंसिपल महफूजुर रहमानके दावों के मुताबिक, नुसरत 20 अक्टूबर को पटना सदर अस्पताल जॉइन कर सकती हैं.ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.