धुरंधर में, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन सहित लगभग हर मुख्य किरदार असलज़िंदगी के लोगों से प्रेरित है. बहुत कम लोग जानते हैं कि राकेश बेदी का जमीलजमाली का रोल भी पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल पर आधारित है. फिल्म देखने के बाद,गबोल ने निराशा जताई. लेकिन कथित पाकिस्तान विरोधी तत्वों पर नहीं, बल्कि इस बात परकि उनकी असल ज़िंदगी की बोल्ड इमेज के बावजूद, स्क्रीन पर उनके किरदार को डरपोकदिखाया गया. यूट्यूबर अहमद अहमद के चैनल पर बात करते हुए, उन्होंने अपने किरदार केचित्रण पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए देखेंवीडियो.