Pakistani actor Humaira Asghar का शव बीती 08 जुलाई को Karachi स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला. उनके कॉल रिकॉर्ड्स और पोस्टमॉर्टम की डिटेल्ड रिपोर्ट के मुताबिक असल में उनकी मौत नौ महीने पहले हुई थी. हुमैरा ने अपना फोन आखिरी बार अक्टूबर 2024 में इस्तेमाल किया था. कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सैय्यद ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया. उनके अनुसार हुमैरा की बॉडी डीकम्पोजिशन की एडवांस स्टेज पर मिली. उनके मकान मालिक ने किराया न देने के चलते उनके खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. देखें वीडियो.