Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म War 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरोंमें उतरती है. फिल्म ने भारी-भरकम कमाई की थी. ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले कोई बड़ा बजनहीं था. फिल्म रिलीज होती है. पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमाएगी. मगर ‘वॉर 2’ ऐसानहीं करती. बल्कि वो उस दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करती है. ये YRF SpyUniverse की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी. ‘वॉर 2’ पहले वीकेंड तक अच्छा बिजनेसकरती है. इंडिया से ही 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती है. अगर पहला मंडे संभाललिया तो संवर गए, वरना बहुत-सी बड़ी फिल्में बिखर भी जाती हैं. ‘वॉर 2’ के साथ भीऐसा ही हुआ है. देखें वीडियो.