The Lallantop
Advertisement

स्कूल की इंग्लिश मैम नाबालिग छात्र का होटलों में करती थी यौन शोषण, पीड़ित पर सहेली ने बनाया था दबाव

आरोपी टीचर की साथी ने छात्र को ये समझाने की कोशिश की थी कि टीनएज लड़कों और बड़ी उम्र की महिलाओं के बीच रिश्ते अब आम हो गए हैं. इस दबाव के बाद छात्र टीचर से मिलने को मजबूर हो गया.

Advertisement
Woman teacher of prominent Mumbai school arrested for allegedly sexually assaulting 16 year old boy
टीचर छात्र को अपनी सेडान कार में कई गुप्त स्थानों पर ले गई, और उसके साथ यौन शोषण किया. (सांकेतिक फोटो- Grok)
pic
प्रशांत सिंह
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 10:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 40 वर्षीय महिला टीचर को 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (Mumbai school teacher arrested). पुलिस के अनुसार टीचर पिछले 17 महीनों से छात्र का यौन उत्पीड़न कर रही थी. ये मामला उस वक्त सामने आया जब छात्र के माता-पिता ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उससे बातचीत की. इसके बाद उसने अपनी आपबीती साझा की. मामले में पुलिस ने टीचर के साथ उसकी एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी टीचर अंग्रेजी पढ़ाती है. वो विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसने कथित तौर पर दिसंबर 2023 में स्कूल के वार्षिक समारोह की प्रैक्टिस के दौरान छात्र को नोटिस किया और उससे नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की. शुरुआत में छात्र ने दूरी बनाए रखी. इसके बाद टीचर ने अपनी साथी की मदद ली.

दबाव में छात्र मिलने गया

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी टीचर की साथी ने छात्र को ये समझाने की कोशिश की कि युवा लड़कों (टीनएज) और बड़ी उम्र की महिलाओं के बीच (शारीरिक) संबंध अब आम बात हो गए हैं. इस दबाव के बाद छात्र टीचर से मिलने को मजबूर हो गया.

पुलिस का कहना है कि इसके बाद टीचर छात्र को अपनी सेडान कार में कई गुप्त स्थानों पर ले गई और उसके साथ यौन शोषण किया. आरोपी टीचर उसे दक्षिण मुंबई और पश्चिमी उपनगरों के फाइव स्टार होटलों में भी ले गई, जहां उसने उसे शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न किया.

स्कूल छोड़ने के बाद भी संपर्क किया

यौन शोषण से छात्र को गंभीर चिंता (एंग्जायटी) होने लगी, जिसके बाद टीचर ने उसे बिना डॉक्टर की सलाह के एंटी-एंग्जायटी दवाइयां दीं. छात्र ने इसकी जानकारी अपने पेरेंट्स को भी दी. पर चूंकि वो बोर्ड एग्जाम के बाद स्कूल छोड़ने वाला था, इसलिए उन्होंने उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया. बोर्ड परीक्षा पास करने और स्कूल छोड़ने के बाद भी टीचर ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. जब उसने अपने नौकर के जरिए छात्र से फिर से मिलने की कोशिश की, तो छात्र के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया.  

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 28 जून के दिन टीचर को गिरफ्तार कर लिया. मामले में टीचर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (POCSO) और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी की डिजिटल गतिविधियों की भी जांच कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसने अन्य छात्रों के साथ भी ऐसी हरकत की है या नहीं.

वीडियो: 'विक्टिम को इनहेलर इसलिए दिया गया ताकि...', कोलकाता रेप केस में अब क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement