The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Woman secretly records Rapido driver, body shames him viral post sparks outrage online

Rapido राइडर का चुपके से वीडियो बनाया, गाली देकर बॉडीशेमिंग की, लड़की की हरकत वायरल

लड़की ने रैपिडो बाइक ड्राइवर का छुप के वीडियो बनाकर उसकी बॉडी-शेमिंग की. वीडियो सामने आया तो लोगों ने इसे न सिर्फ प्राइवेसी का उल्लंघन माना, बल्कि ऑनलाइन बुलिंग और असंवेदनशीलता का मुद्दा भी छेड़ा.

Advertisement
Woman secretly records Rapido driver, body shames him viral post sparks outrage online
लोगों ने महिला की इस हरकत की जमकर आलोचना की. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
6 अगस्त 2025 (Updated: 6 अगस्त 2025, 06:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक रैपिडो राइडर का वीडियो वायरल है. असल में वीडियो तो एक लड़की का है जिसमें रैपिडो राइडर दिखाई दे रहा है. लड़की ने ही ऐप पर बुकिंग कर रैपिडो राइडर को बुलाया था. लेकिन फिर छिपकर उसका वीडियो बनाने लगी. राइडर को देखकर लड़की ने न सिर्फ गाली दी, बल्कि बड़ी बेशर्मी से उसकी बॉडीशेमिंग भी की (Woman body shames Rapido driver).

हुआ यूं कि लड़की ने रैपिडो ऐप से बाइक टैक्सी बुक की. बाइक वाला लोकेशन पर पहुंचकर लड़की के आने का वेट करने लगा. लड़की ने उसे देखा तो ओवररिएक्ट करने लगी. रैपिडो राइडर का वजन ज्यादा था. पता नहीं क्यों, लेकिन इससे युवती को बहुत दिक्कत हो गई. उसने मोबाइल निकाला और चुपके-चुपके वीडियो बनाने लगी. 

उसका कहना था कि बाइक वाले का साइज इतना ज्यादा है कि गाड़ी पर उसके बैठने के लिए जगह ही नहीं है. हालांकि वीडियो देखकर कई लोगों को ऐसा नहीं लगा. उनका कहना है कि बाइक की पीछे की सीट पर उतनी जगह थी जितनी आमतौर पर होती है. वहीं लड़की वीडियो में कह रही है कि बाइक वाला खुद ज्यादा स्पेस ले रहा है और उसके पास बड़ा बैकपैक भी है, इस वजह से उसने राइड कैंसिल कर दी. 

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. लड़की ने राइडर का वजन ज्यादा होने की वजह से न सिर्फ उसका मजाक उड़ाया, बल्कि गाली देते हुए उसकी बॉडीशेमिंग की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक करसिमरन कौर मट्टू नाम के इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में लड़की ने कहा,

"रैपिडो वाला बुलाया, रैपिडो वाला देख रहे हो! मैं चुपके से वीडियो बना रही हूं, ज्यादा ऑफेंड न हो जाए, लेकिन मैं कहां बैठूंगी? कोई बताएगा…”

इसके बाद लड़की ने गाली भी दी. वीडियो में उसने ड्राइवर की फिजिकल अपीयरेंस पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं. बाद में वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. 

लोगों ने लड़की की इस हरकत की जमकर आलोचना की. कई यूजर्स ने इसे मेहनती वर्कर के खिलाफ ‘क्रूरता और ऑनलाइन ट्रोलिंग’ का उदाहरण बताया. बिट्टू शर्मा नाम के एक यूजर ने गुस्से में लिखा,

“किसी के वजन को लेकर मजाक बनाना चाहिए? मेहनत करके खा रहा है, हराम का नहीं.”

विनय विश्वकर्मा ने लिखा,

“वो सर्विस देने के लिए घर के चौखट तक आया. ये कुछ और नहीं बल्कि रील की बीमारी है. आज कल लोगों को अपने फायदे के लिए दूसरे की इज्जत उतारने में बड़ा मजा आता है.”

एक सज्जन ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा,

“मतलब कुछ भी. तो क्या अब बहन रैपिडो वाले की पर्सनैलिटी देख कर जाएगी. इतनी दिक्कत है तो कैब कर ले.”

ये वाकया बताता है कि सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के चक्कर में लोग किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से भी नहीं चूकते. इस घटना ने प्राइवेसी, व्यक्तिगत सम्मान और गिग वर्कर्स के प्रति समाज के नजरिए पर डिबेट छेड़ दी है. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि ड्राइवर को लड़की के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए. आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो में सब दिख गया

Advertisement