पीएम मोदी की सुरक्षा में क्या महिला SPG कमांडो तैनात है? इस वायरल तस्वीर का सच हैरान कर देगा
Lady SPG with PM Modi: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला सुरक्षा अधिकारी PM Narendra Modi की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की कमांडो है. लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कहकर शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक महिला ऑफिसर (Viral Women Officer) नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की कमांडो है.
दावा इसलिए भी किया जा रहा है कि कंगना ने जो तस्वीर अपने इंस्ट्राग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की, उसपर उन्होंने Lady SPG लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने फायर वाली इमोजी भी शेयर की है.

सोशल मीडिया पर काफी लोग पीएम मोदी के साथ दिख रहीं महिला अधिकारी की फोटो को SPG कमांडो बताते हुए शेयर कर रहे हैं. लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कहकर शेयर कर रहे हैं.
लेकिन क्या ये महिला सुरक्षा अधिकारी वाकई प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं या सच्चाई कुछ और है. आइये जानने की कोशिश करते हैं. हम आपको कुछ तस्वीरों से रुबरु करा रहे हैं, जिन्हें देख आपको तस्वीर की सच्चाई पता चल जाएगी.
महिला अधिकारी की तस्वीर की सच्चाई!दरअसल, 26 नवंबर को संविधान दिवस 2024 के मौके पर संसद भवन में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. अब नीचे हमने जो तस्वीर लगाई है, पहले वो देखिए.

ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' के वीडियो का खेल है बहुत खराब!
ये तस्वीर प्रेसिडेंट द्रौपदी मूर्मु के पार्लियामेंट में पहुंचने की है. इस दौरान यहां वही महिला ऑफिसर नजर आ रही हैं, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अब इस फोटो को देखिए. जब प्रेसिडेंट द्रौपदी मूर्मु पार्लियामेंट में प्रवेश कर रही हैं, उस दौरान भी महिला अधिकारी राष्ट्रपति के पीछे दिख रही हैं. अब हम आपको जो सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए अगली तस्वीर सबसे ज्यादा जरूरी है.

जब सभी गणमान्य लोग केंद्रीय कक्ष की तरफ जा रहे थें, तब भी महिला अधिकारी राष्ट्रपति के पीछे नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर से काफी कुछ साफ हो जा रहा है. इसमें महिला अधिकारी प्रधानमंत्री के बगल में नजर आ रही हैं. उनके बगल में संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू नजर आ रहे हैं. वायरल तस्वीर में भी यही तीनों लोग हैं. अब यहां सारा खेल कैमरा एंगल का है. क्योंकि फोटो को उस हिसाब से क्रॉप किया गया है, जिसमें सिर्फ प्रधानमंत्री, महिला सुरक्षा अधिकारी और संसदीय कार्य मंत्री दिख रहे हैं. फोटो क्रॉप होने से ऐसा लग भी रहा है कि ये महिला अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ही तैनात हैं. लेकिन इस फोटो आपको दो और पुरुष सुरक्षा अधिकारी नजर आ रहे हैं.

अब इस फोटो का सिक्वेंस देखिए. सबसे आगे लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव हैं. फिर राष्ट्रपति हैं. उनके अगल बगल लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के चेयरमैन (उपराष्ट्रपति) हैं. जबकि थोड़ा पीछे प्रधानमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री नजर आ रहे हैं. सबसे पीछे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) हैं. एक प्रोटाकॉल के तहत सब गणमान्य लोग इसी सिक्वेंस में चलते हैं. जैसा हम ऊपर की तस्वीर में देख चुके हैं कि महिला अधिकारी राष्ट्रपति के साथ नजर आई हैं. इससे साफ होता है कि वो राष्ट्रपति की PSO हैं. हालांकि, महिला अधिकारी का नाम क्या है, इसकी जानकारी अभी The Lallantop के पास नहीं है. आप इस लिंक पर क्लिक कर संविधान दिवस का पूरा वीडियो देख सकते हैं, जिसमें सारे लोग दिखाई दे रहे है.
2015 से महिला कमांडो शामिलअब वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री के सुरक्षा में कथित महिला SPG को लेकर जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कही जा रही है, तो जानकारी के लिए ये बता दें कि SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में कुछ महिला कमांडो शामिल हैं. ये कमांडोज साल 2015 से ही इस टीम में शामिल हैं. रिपोर्टस के मुताबिक इस समय करीब 100 महिला कमांडोज इस टीम में शामिल हैं. ऐसे में अगर वो महिला अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी तैनात होती हैं, तो हमें इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि हमारे देश की महिला अधिकारी वर्षों से हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा करती आ रही हैं.
वीडियो: PM मोदी की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो की जाति बता दंभ दिखाने वालों पर ट्विटर की जनता क्या बोली?