The Lallantop
Advertisement

घर के फ्लोर पर नई टाइल्स लगी थीं, शक में खोदा तो पति की लाश मिली, पत्नी फरार

विजय के भाई को शक हुआ तो उन्होंने उन टाइलों को हटाया, जो बाकी टाइलों से मैच नहीं कर रही थीं. टाइल हटाते ही देखा कि नीचे एक बनियान दबी हुई थी और भयंकर बदबू आ रही थी.

Advertisement
WIFE ALONG WITH HER FRIEND KILLED HER HUSBAND & BURIES THE BODY IN HOUSE
विजय मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में अपनी पत्नी कोमल चव्हाण और बच्चे के साथ रहते थे. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
21 जुलाई 2025 (Published: 10:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला ने कथित तौर पर प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर शव को घर की टाइल्स के नीचे दफना दिया. पुलिस आरोपी महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है. उसने मर्डर और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान 35 वर्षीय विजय चव्हाण के रूप में हुई है. विजय मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में अपनी पत्नी कोमल चव्हाण और बच्चे के साथ रहते थे. वो पिछले 15 दिनों से लापता थे. 21 जुलाई की सुबह, विजय के भाई उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि घर में लगी कुछ टाइलें दूसरी टाइलों से मैच नहीं कर रही हैं.

विजय के भाई को शक हुआ तो उन्होंने उन टाइलों को हटाया, जो बाकी टाइलों से मैच नहीं कर रही थीं. टाइल हटाते ही देखा कि नीचे एक बनियान दबी हुई थी और भयंकर बदबू आ रही थी. खोदने पर पता चला कि जमीन के नीचे विजय का शव दफनाया हुआ था. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले को लेकर इलाके में रहने वाले सर्फुद्दीन बताते हैं,

“विजय के भाई पिछले दो दिनों से परेशान थे. वो उन्हें ढूंढ रहे थे. उसकी भाभी ने उन्हें बताया कि वो काम से कुर्ला गया है, और जल्दी आएगा नहीं. लेकिन वो लोग आते रहते थे. तीन दिन पहले विजय की पत्नी भी यहां से फरार हो गई. जिसके बाद विजय के भाई को शक हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.”

सर्फुद्दीन ने आगे बताया कि पुलिस शिकायत के बाद विजय के भाई ने उनके बैंक अकाउंट्स फ्रीज करा दिए थे. उन्होंने आगे कहा,

“विजय का भाई जब फिर से आया और घर जाकर देखा तो उसे टाइल्स देखकर शक हुआ. वो मुझसे बोला कि तीन टाइल्स अलग से लगे हैं. उसके बाद हम लोगों ने घर में जाकर वो जगह पर खुदाई की. दो फीट खुदाई करने पर बदबू आने लगी. इसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.”

सर्फुद्दीन ने बताया कि वो विजय को पिछले 10-15 साल से जानते थे. और दावा किया कि बगल में रहने वाले किसी शख्स से विजय की पत्नी का रिश्ता था.

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी जीतेंद्र ओनेक्प्ती ने बताया,

“विजय के भाई ने 10 जुलाई को उन्हें कॉल किया था. वो नया घर लेने जा रहे थे, उन्हें कुछ पैसे की जरूरत थी. लेकिन जब कॉल नहीं उठा तो वो खुद विजय के घर आ गए. जहां पत्नी ने बताया कि वो वेल्डिंग का काम करने कुर्ला गए हैं. 19 जुलाई को जब विजय के भाई ने अपनी भाभी को फोन किया तो उनका फोन भी बंद आया. तो वो फिर से उनके घर आए.”

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा जब विजय के भाई घर आए तो उन्हें टाइल देखकर शक हुआ. जिसके बाद उन लोगों ने वहां से मिट्टी हटाई. बदबू आने के बाद पुलिस को जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों को बुलाया गया. घटनास्थल से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

वीडियो: पारस हॉस्पिटल में घुसकर गोली मारने के आरोपी तौसीफ की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement