JCB क्रेन और हाथी के बीच हुआ दो-दो हाथ, पूरी ताकत से हिला दी मशीन
एक हाथी JCB क्रेन से भिड़ गया. दरअसल, हाथी जंगल से भटककर पूर्वी दमदिम इलाके में आ गया था. स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए ही JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान हाथी ने भी चुनौती स्वीकार की और JCB क्रेन के साथ दो-दो हाथ करने लगा गया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'अर्जुन रेड्डी' में साई पल्लवी का कास्ट करना चाहते थे संदीप रेड्डी वांगा, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?