कौन हैं शमिक भट्टाचार्य जिन्होंने बंगाल BJP प्रमुख बनते ही कहा- 'दुर्गा पूजा-मुहर्रम साथ में मने'?
शमिक भट्टाचार्य बीजेपी के उन नेताओं में शामिल हैं, जो शाखा से शीर्ष तक पहुंचे हैं. उन्होंने 1970 के दशक में स्कूली दिनों में हावड़ा में RSS की शाखा में जाना शुरू किया. आज वह पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
.webp?width=210)
शमिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं. 62 साल के शमिक भट्टाचार्य पार्टी के वरिष्ठ हैं. वह पिछले चार दशकों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. शमिक तब से पार्टी के वफादार रहे हैं जब बंगाल में बीजेपी का वोटबैंक ना के बराबर था. वे अप्रैल 2024 से पश्चिम बंगाल से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. अब तक राज्य में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी वही रहे.
शमिक भट्टाचार्य को 3 जुलाई को कोलकाता में आयोजित एक सम्मान समारोह में आधिकारिक रूप से पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा. कार्यक्रम के मंच पर पश्चिम बंगाल BJP के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे, सिवाय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के.
नवनियुक्त बंगाल BJP अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने अपने पदभार संभालने के बाद कोलकाता में बड़ी संख्या में मौजूद BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP मुसलमानों के खिलाफ नहीं है.
उन्होंने कहा,
कौन हैं शमिक भट्टाचार्य?"हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं. हम चाहते हैं कि मुहर्रम और दुर्गा पूजा के जुलूस, एक ही रास्ते से साथ-साथ निकलें और कहीं कोई दंगा न हो."
भट्टाचार्य बीजेपी के उन नेताओं में शामिल हैं, जो शाखा से शीर्ष तक पहुंचे हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1970 के दशक में स्कूली दिनों में हावड़ा में RSS की शाखा में जाना शुरू किया. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े, और फिर 1990 के दशक में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में शामिल हुए.
शमिक भट्टाचार्य 2014 से 2016 तक बसीरहाट दक्षिण सीट से विधायक भी रह चुके हैं. 2021 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने राजारहाट-गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली थी. भट्टाचार्य की छवि भी पिछले अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की तरह 'भद्रलोक' (मृदुभाषी) है. हालांकि, अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद भट्टाचार्य ने तेवर भी दिखाए. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि BJP तृणमूल कांग्रेस (TMC) से मुकाबले के लिए तैयार हो. उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा,
"TMC जिस भाषा में सवाल पूछेगी, BJP उसी भाषा में जवाब देगी."
पिछले तीन दशकों के दौरान शमिक पश्चिम बंगाल BJP में कई अहम संगठनात्मक पदों पर रहे हैं. वह राज्य में स्टेट जनरल सेक्रेटरी, पार्टी उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता भी रहे. यह लंबा संगठनात्मक अनुभव उनकी स्टेट प्रेसिडेंट की नियुक्ति में काम भी आया.
पूर्व अध्यक्ष मजूमदार को 2024 में केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था. उसके बाद से नए अध्यक्ष की चर्चा चल रही थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है. भट्टाचार्य को यह ज़िम्मेदारी ऐसे समय दी गई है जब राज्य में विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं.
वीडियो: दिल्ली में जीत के बाद अमित शाह ने बंगाल को लेकर बड़ा दावा किया