अमेरिका में करोड़ों की सैलरी, फिर भी भारत लौटना चाहती NRI महिला, वजह सुन रो पड़ेंगे!
परिवार का हवाला देते हुए महिला अपने पोस्ट में कहती हैं कि वह बेंगलुरु में जॉब तलाश रही हैं. उन्हें 1.2 करोड़ सालाना सैलरी पैकेज पर बेंगलुरु में नौकरी मिल रही है. उन्होंने लोगो से पूछा कि क्या यह काफी है या उन्हें और विकल्प तलाशने चाहिए?

विदेश में पढ़ना, नौकरी पाना और सेटल होना एक वक्त पर किसी न किसी भारतीय का सपना जरूर होता है. लेकिन इससे उलट एक मामला सामने आया है. एक NRI महिला है, जो अमेरिका के डेनवर में अपने पति के साथ बढ़िया सेटल है. सैलरी पैकेज भी करोड़ों में है. अपना घर है. लगभग सभी तरह की सुख-सुविधा है. बावजूद इसके उसने भारत वापस लौटने की इच्छा जताई है. वह चाहती है कि भारत में वह अपने माता-पिता के साथ रहे और उनकी देखभाल करे. महिला ने अपने ये विचार सोशल मीडिया पर साझा किए हैं और लोगों से भारत में नौकरी और तमाम चीजों को लेकर सुझाव भी मांगे हैं.
महिला ने अपना ये पोस्ट Reddit नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है. महिला ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उनका यूजरनेम r/returnToIndia है. अपने पोस्ट में वह लिखती हैं,
“मेरा परिवार भारत में है. माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं. हर बार जब मैं भारत जाती हूं तो उन्हें बूढ़ा होते हुए देखती हूं. ऐसा लगता है जैसे समय निकल रहा है. उनकी देखभाल न कर पाना सबसे बुरा एहसास है. वे अमेरिका आने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वहां और यहां के कल्चर में काफी फर्क है. माता-पिता अपने शहर, दोस्तों और रिश्तेदारों की आदत हो चुकी है. इसलिए मैं गंभीरता से भारत वापस जाने पर विचार कर रही हूं. लेकिन हमारे पास किसी भारतीय शहर में कोई नौकरी नहीं है”

परिवार का हवाला देते हुए महिला अपने पोस्ट में कहती हैं कि वह बेंगलुरु में जॉब तलाश रही हैं. वह लिखती हैं,
“मुझे लगभग 1.2 करोड़ सालाना सैलरी पैकेज पर बेंगलुरु में नौकरी का ऑप्शन मिल रहा है. क्या यह काफी है या मुझे और विकल्प तलाशने चाहिए? मुझे यकीन है कि मेरे पति भारत में अपने लिए नौकरी ढूंढ़ लेंगे.”
महिला ने अमेरिका में अपनी ज़िंदगी के बारे में भी बताया. वह लिखती हैं,
“मैं बीते 10 साल से अमेरिका में हूं. यहां मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की और अच्छी नौकरियां मिलीं. मेरी सैलरी लगभग 3.50 लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ 8 लाख 59 हजार 952 रुपये ) सालाना है. मेरे पति, जिनकी उम्र 30 साल है, की सैलरी 3 लाख डॉलर (लगभग 2 करोड़ 64 लाख 51 हजार 387) सालाना है. हम दोनों डेनवर में रहते हैं और हफ्ते में सिर्फ दो बार ही ऑफिस जाते हैं. लोन पर अपना घर भी है. फिलहाल कोई बच्चा नहीं है, जो भविष्य में हो सकता है. मुझे यहां अपनी ज़िंदगी बहुत पसंद है. मेरे अच्छे दोस्त हैं. यहां खाना तैयार मिलता है, महीने में कई बार बाहर जाने का भी विकल्प है. इसलिए काम के सिलसिले में ज्यादा तनाव नहीं है. US में अच्छी और आरामदायक ज़िंदगी है.”
महिला ने भारत को लेकर अपने अनुभव के बारे में भी लिखा. उन्होंने बताया कि वह हर तीन महीने में इंटरनेशनल ट्रैवल करती हैं. लेकिन जब वह इंडिया आती हैं तो उन्हें निराशा होती है क्योंकि वह लोगों को काफी गुस्से में पाती है. लोगों का रूखा व्यवहार उन्हें पसंद नहीं आता. वह भारतीय सड़कों पर कार चलाने को भी कोसती हैं. लेकिन सिर्फ अपने माता-पिता से मिलने भारत आती हैं. महिला ने लोगों से नौकरी और वापस लौटने के विचार पर सुझाव मांगे.
उन्हें पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. एक यूज़र ने कहा,
“इसे एक और नजरिए से देखें तो आपके माता-पिता ने अपने सुनहरे साल आपको और आपके भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश में बिताए हैं. आप वो सब क्यों छोड़ देना चाहती हैं? अपने सुनहरे साल उन्हीं संघर्षों में क्यों बिताना चाहते हैं जिनसे आपके माता-पिता जूझ रहे थे? अपने बच्चों के बारे में सोचिए और उनके भविष्य के लिए सबसे अच्छा क्या है?”
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि भारत में नए दोस्त बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां ज़िंदगी मुश्किल है. लोग ट्रैफिक और अपनी ही चीजों बिजी रहते हैं. किसी के पास अपने लिए समय नहीं है, किसी और के बारे में तो भूल ही जाइए.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अटल और मनमोहन के बाद मोदी प्रवासी भारतीयों को जोड़ने में कितने सफल हुए?