बेटी पैदा करना बना मां का 'गुनाह', नाराज पति ने पेचकस और हथौड़े से बुरी तरह पीटा
Uttarakhand man thrashes wife: महिला ने ये भी दावा किया कि पुलिस ने शुरू में कोई सख़्त कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल, महिला हेल्पलाइन और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई. तब जाकर आरोपी पति को गिरफ़्तार किया गया है.

हम 21वीं सदी के तीसरे दशक में आ गए हैं, लेकिन घर में बेटा जन्मा है या बेटी — इससे फ़र्क़ पड़ना हमें अब भी बंद नहीं हुआ है. ताज़ा मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ज़िले का है. यहां काशीपुर इलाके में एक महिला को उसके पति ने कथित रूप से इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे पीटते समय पेचकस और हथौड़े का इस्तेमाल किया.
महिला ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने शुरू में कोई सख़्त कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने मुख्यमंत्री पोर्टल, महिला हेल्पलाइन और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई और अपने पति के लिए सख़्त सज़ा की मांग की. तब जाकर आरोपी पति को गिरफ़्तार किया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े रमेश चंद्रा की ख़बर के मुताबिक़, यह घटना पिछले महीने हुई थी. लेकिन इसका खुलासा तब हुआ, जब महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई दिनों तक उसका इलाज चला. अब महिला वापस अपने मायके लौट गई है.
30 मार्च को स्थानीय पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर इन धाराओं में बदलाव भी किया गया. सर्कल ऑफिसर दीपक सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. उन्होंने बताया...
शुरुआती शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा और डॉक्टरों के बयान लेने के बाद धाराओं को बढ़ाया गया. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- ‘इस बार तो बेटा हो, ताकि…’ : एक्टर चिरंजीवी का विवादित बयान
महिला की शिकायत के अनुसार, नवंबर 2022 में शादी के तुरंत बाद उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी और उसे परेशान करना शुरू कर दिया. स्थिति तब और ख़राब हो गई, जब उसने एक लड़की को जन्म दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक़, महिला अपने मायके में ही रह रही थी. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने तलाक़ के मामले में गुज़ारा भत्ता देने से बचने के लिए उसे मारने की साज़िश रची थी. उसने कहा...
उन्होंने मुझे दस्तावेज सौंपने के बहाने घर बुलाया. फिर घर का दरवाजा बंद कर दिया और मुझ पर बेरहमी से हमला किया. स्थानीय लोगों ने मेरी चीखें सुनीं, तब जाकर मुझे बचाया गया.
महिला की मां ने भी यही बातें कहीं. उन्होंने आगे जोड़ा,
वो हमेशा दहेज की मांग करते थे और एक बेटा चाहते थे. जब उन्हें बेटा नहीं मिला, तो उन्होंने मेरी बेटी पर हमला कर दिया.
महिला की मां ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.
वीडियो: पत्नी को मारकर सूटकेस में भरी बॉडी