तौलिया मांगता रहा पति, पत्नी देखती रही रील, पति ने गुस्से में थप्पड़ मार दिया तो दे दी जान
Uttar Pradesh: पति ने पत्नी को फोन चलाते देखा. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उसने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया. नाराज होकर पत्नी ने जान दे दी. क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक युवती ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पत्नी मोबाइल फोन में रील देख रही थी. बाथरूम में नहा रहे पति ने तौलिया मांगा, जिसे उसने अनसुना कर दिया. गुस्से में आकर पति ने थप्पड़ मार दिया. जिससे नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पहचान 20 साल की राधा के तौर पर हुई है. जो उत्तर प्रदेश के औरेया की रहने वाली थी. करीब दो साल पहले उसकी शादी प्रेम प्रकाश से हुई. दोनों की एक साल की बेटी थी. परिजनों ने बताया कि दोनों की लव-मैरिज हुई थी. करीब तीन साल पहले उनकी दोस्ती हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने दोनों की शादी करा दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 12 जुलाई की शाम प्रेम प्रकाश खेत से घर आया तो नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. नहाने के बाद उसने अपनी पत्नी राधा से तौलिया मांगा. जब काफी देर बाद वो तौलिया लेकर नहीं आई, तो प्रेम प्रकाश गुस्सा हो गया. बाहर आया तो उसने कथित तौर पर पत्नी को फोन चलाते देखा. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया और प्रेम प्रकाश ने राधा के थप्पड़ मार दिया. नाराज होकर पत्नी ने जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गुरसराय के एक अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कैंसर पीड़ित शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, अपनी भी जान ली
मृतका की बहन ज्योति ने बताया कि जिस वक्त दोनों की लड़ाई हो रही थी, उस वक्त वो वहीं मौजूद थी. ज्योति ने कहा,
हमने राधा को समझाया था कि ऐसा कुछ न करना. जिससे छोटी बच्ची को परेशानी हो. तौलिया के पीछे झगड़ा हुआ था और प्रेम प्रकाश ने एक थप्पड़ मार दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एरच थाना प्रभारी नीलेश से बात की गई. उन्होंने बताया कि परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए ही मृतका को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए थे. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला