The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Ghaziabad Cancer patient first killed his wife and then committed suicide

गाजियाबाद में कैंसर पीड़ित शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, अपनी भी जान ली

मृतक कुलदीप मेरठ का रहने वाला था. वह रियल एस्टेट का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने पहले अपनी पत्नी निष्ठु त्यागी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी और फिर खुद अपना जीवन भी खत्म कर लिया. वारदात के समय घर में कुलदीप के बुजुर्ग पिता और उसके दो बच्चे भी मौजूद थे.

Advertisement
Ghaziabad Suicide and murder
मृतक दंपति की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 05:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था. मृतक की पहचान कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से एक आधे पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. इसमें कुलदीप ने अपने इस कदम के पीछे अजीब वजह बताई है.

पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उसके परिवार को उसकी बीमारी के बारे में पता नहीं था और वह इलाज के खर्च का बोझ उन पर नहीं डालना चाहता था. एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार,

कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे कैंसर है और उसका परिवार इस बात से अनजान है. उसने यह भी लिखा कि वह इलाज के खर्च से अपने परिवार का बोझ नहीं बनाना चाहता था. इसी मानसिक दबाव की वजह से उसने यह कदम उठाया.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसने और उसकी पत्नी ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, इसलिए उसने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद को मार डाला.

मृतक कुलदीप मेरठ का रहने वाला था. वह रियल एस्टेट का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने पहले अपनी पत्नी निष्ठु त्यागी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी और फिर खुद अपना जीवन भी खत्म कर लिया. वारदात के समय घर में कुलदीप के बुजुर्ग पिता और उसके दो बच्चे भी मौजूद थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसीपी मिश्रा ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है. आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है.

वीडियो: MP में कारोबारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की, ED और BJP पर लगाए उत्पीड़न के आरोप; राहुल गांधी से बच्चों की देखभाल की मांग

Advertisement

Advertisement

()