The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh sambhal 'Dhanvarsha Gang' sexually exploited girls professor arrested

'शरीर पर तिल कहां है, पीरियड्स की डेट...', संभल में लड़कियों का ऐसे शोषण करता था 'धनवर्षा गैंग'

यूपी के संभल में ‘धनवर्षा' नाम के एक गैंग का पर्दाफाश हुआ था. ये गैंग कथित तौर पर तंत्र मंत्र के जरिए लोगों को 'करोड़पति' बनाने का दावा करता था और अपने जाल में फंसाकर लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करता था.

Advertisement
Uttar Pradesh sambhal 'Dhanvarsha Gang' used tantra mantra to sexually exploit girls professor arrested
अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है (फोटो: आजतक)
pic
अभिनव माथुर
font-size
Small
Medium
Large
5 अप्रैल 2025 (Updated: 5 अप्रैल 2025, 05:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के संभल में 'करोड़पति' बनाने का झांसा देकर लड़कियों का यौन शोषण करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक प्रोफेसर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रोफेसर पिछले तीन साल से इस गैंग से जुड़ा हुआ था और लड़कियों को गुमराह करके उन्हें टार्गेट कर रहा था. पुलिस ने प्रोफेसर के फोन से लड़कियों के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बरामद किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला? 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, SP केके बिश्नोई ने बताया कि 28 मार्च को ‘धनवर्षा' नाम के एक गैंग का पर्दाफाश हुआ था. जिसमें 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये गैंग कथित तौर पर तंत्र मंत्र के जरिए लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का दावा करता था और अपने जाल में फंसाकर लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करता था. 

SP केके बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में एडिशनल SP अनुकृति शर्मा के द्वारा जांच-पड़ताल की गई. जिसमें दशरथ सिंह सिसोदिया नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स मथुरा की एक यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरियन और इनफॉरमेशन साइंस के प्रोफेसर हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह गैंग में मीडिया सदस्य के तौर पर शामिल हुआ. ‘धनवर्षा गैंग’ में ‘मीडिया’ का मतलब उस मेम्बर से होता है, जो गैंग तक लड़कियों को लाने का काम करता है. आरोपी दशरथ सिंह ने बताया कि उसकी बातचीत डीएन त्रिपाठी नाम के शख्स से चल रही थी, जिसके जरिए वह इस कृत्य को अंजाम देता था.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को आरोपियों के फोन से कुछ फॉर्म मिले हैं. इस फॉर्म को भरवाने के बाद ही लड़कियों को ‘धनवर्षा गैंग’ में लिया जाता था. आरपियों ने गैंग में शामिल होने के लिए कुछ नियम भी तय किए थे. जैसे लड़की की लंबाई 5 फिट 6 इंच होनी चाहिए. इसके अलावा फॉर्म कई निजी सवाल भी पूछे जाते थे. मसलन, शरीर पर तिल कहां है, मासिक धर्म की तारीख क्या है. 19 बिंदुओं में ये सवाल फॉर्म में भरवाए जाते थे. इसके अलावा पुलिस को आरोपियों के फोन से जो फोटो-वीडियो मिले हैं, उनमें वे नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ी नजर आ रही हैं. 

ये गैंग ऐसी लड़कियों को टार्गेट करता था, जिनकी हाइट साढ़े पांच फीट या इससे ज्यादा होती थी. इसके बाद उनके परिवारों को झांसा देते थे और दावा करते थे कि तंत्र क्रिया करके वे करोड़पति बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: शादी के नाम पर 50 से ज्यादा औरतों को ठगा, जज भी बनीं शिकार, जाल में कैसे फंसाता था, खुद बताया

प्रोफेसर के फोन से मिले वीडियो

पुलिस ने प्रोफेसर के मोबाइल फोन से लड़कियों की लंबाई नापते हुए वीडियो, पैसों की बारिश कराते हुए वीडियो बरामद किए हैं. SP बिश्नोई का कहना है कि प्रोफेसर द्वारा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को टार्गेट करने जैसा अभी तक कोई मामला जानकारी में नहीं आया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन से कुछ लड़की और बच्चियों के फोटो मिले है. लेकिन उनके साथ शारीरिक शोषण हुआ था या नहीं हुआ, इस बात की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक खबर लिखे जाने तक किसी लड़की ने आकर अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है. 

वीडियो: फ्रॉड, शोषण, बेल्ट से पिटाई...बिहार के मुजफ्फरपुर में लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुला कर क्या-क्या किया गया?

Advertisement