The Lallantop
Advertisement

देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति को जहर दिया, फिर करंट देकर हत्या कर दी, वॉट्सऐप चैट से खुलासा

दिल्ली में महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने चैट्स के आधार पर मामले का खुलासा किया.

Advertisement
uttam nagar woman lover murder husband electric shock
महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 जुलाई 2025 (Published: 07:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले का खुलासा मोबाइल चैट के जरिए हुआ है. इसमें दोनों आरोपियों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके देवर ने मिलकर साजिश रची. पहले मृतक को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया गया. फिर उसे बिजली का झटका देकर हत्या कर दी गई.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम करण देव है. जिसकी उम्र 35 साल थी. वह अपनी पत्नी सुष्मिता और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था. परिवार के मुताबिक बीती रविवार, 13 जुलाई को सुष्मिता ने अपने सास-ससुर को सूचना दी कि करण को करंट लग गया है. वह बेहोश है. इसके बाद परिजन तुरंत उसे पास के मग्गो अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमॉर्टम को लेकर पत्नी, चचेरा भाई राहुल देव और राहुल के पिता आनाकानी कर रहे थे. तभी मृतक के भाई कुणाल ने आरोपी राहुल का किसी काम से फोन लिया. उसने सुष्मिता और राहुल की चैट पढ़ी तो उसके होश उड़ गए. चैट में हत्या के सबूत मिले. मृतक के भाई ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सुष्मिता और राहुल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सुष्मिता और राहुल के बीच हुई बातचीत में हत्या की योजना साफ देखी जा सकती है. एक मैसेज में सुष्मिता ने लिखा,

“देखो, दवा लेने के बाद मरने में कितना समय लगता है. उसे खाए हुए तीन घंटे हो गए हैं. लेकिन न उल्टी हुई है. न पॉटी हुई है, कुछ भी नहीं. और वह अभी तक मरा भी नहीं है.”

जिस पर राहुल ने जवाब दिया, “अगर तुम्हें कुछ और नहीं सूझ रहा. उसे बिजली का झटका दे दो.” इसके बाद सुष्मिता पूछती है, “मुझे उसे झटका देने के लिए कैसे बांधना चाहिए?” राहुल ने जवाब दिया कि “टेप का प्रयोग करो.” अंत में सुष्मिता ने लिखा, "उसकी सांसें बहुत धीमी हैं. मैं दवा नहीं दे पा रही. तुम यहां आओ. शायद हम मिलकर उसे दे पाएं."

परिवार ने बताया कि दोनों ने मिलकर करण की हत्या इसलिए की ताकि वे साथ रह सकें. करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें. फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच कराई गई है. FSL और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. मामले की जांच की जा रही है. 

वीडियो: महिला ने पार्टनर पर किया 'कैजुअली' रेप केस, कोर्ट ने लगाई डांट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement