The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • US trade delegation reached India to talk on trade deal read details here

भारत पहुंचा अमेरिकी व्यापार दल, ट्रेड डील पर आज होगी बातचीत, क्या निकलेगा टैरिफ का हल?

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर आज दिल्ली में बातचीत होगी. अमेरिका की ओर से व्यापार के लिए प्रमुख वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और उनकी टीम भारत पहुंच चुकी है. उनकी शाम को भारतीय व्यापार से मुलाकात होगी, जिसका नेतृत्व कॉमर्स मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे.

Advertisement
US trade delegation reached India to talk on trade deal read details here
भारत और अमेरिका के बीच यह छठे दौर की व्यापार वार्ता होगी. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
16 सितंबर 2025 (Published: 09:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर रुकी हुई बातचीत फिर शुरू होने जा रही है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में उनकी टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. मंगलवार को भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री के साथ उनकी बातचीत होगी.

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर पहले पांच राउंड की बैठकें हो चुकी हैं. छठे राउंड की बैठक 25 से 29 अगस्त के बीच होनी थी, लेकिन इस बीच अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद वार्ता को टाल दिया गया था. अब दोनों देश एक बार फिर से व्यापार पर वार्ता शुरू कर रहे हैं.

भारत की ओर से राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्व

भारत की ओर से वार्ता का नेतृत्व कॉमर्स मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल कर रहे हैं. अमेरिकी ट्रेड टीम के भारत पहुंचने के एक दिन पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि भारत और अमेरिका विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं और उनके मुख्य वार्ताकार के नेतृत्व में अमेरिकी व्यापार दल भारत पहुंच रहा है. हम कल बातचीत करेंगे और देखेंगे कि वार्ता का भविष्य क्या होगा.

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक भारतीय अधिकारी ने औपचारिक व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह बातचीत का दौर नहीं है. लेकिन हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि हम अमेरिका के साथ किसी समझौते पर कैसे पहुंच सकते हैं. हम वर्चुअल रूप से बातचीत कर रहे थे, लेकिन माहौल अनुकूल न होने के कारण ज़्यादा प्रगति नहीं हो पाई.'

टैरिफ से एक्सपोर्टर्स को हो रहा है नुकसान

वहीं कॉमर्स सेक्रेटेरी सुनील बर्थवाल ने कहा, 'कूटनीतिक, व्यापार, मुख्य वार्ताकारों और मंत्रियों के स्तर पर चर्चा हुई है. व्यापार के मोर्चे पर, अमेरिकी वार्ताकारों का एक दल चर्चा के लिए भारत आएगा. आगे की कार्रवाई पर भी चर्चा की जाएगी, लेकिन कुल मिलाकर, व्यापार के मुद्दों को लेकर दोनों देशों में सकारात्मक रुख है.'

अमेरिकी ट्रेड दल का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ से भारतीय निर्यातकों को कारोबार में नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी आयातकों ने अन्य देशों की तुलना में भारत पर भारी टैरिफ के कारण ऑर्डर रद्द करना शुरू कर दिया है. खबर यह भी है कि सरकार निर्यातकों के सामने मौजूद नकदी की तत्काल चुनौती से निपटने के लिए एक राहत पैकेज पर काम कर रही है.

घटा भारत का निर्यात

रॉयटर्स ने व्यापार मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि अगस्त में भारत का अमेरिका को निर्यात जुलाई के 8.01 अरब डॉलर से घटकर 6.86 अरब डॉलर रह गया. कुल वस्तु निर्यात जुलाई के 37.24 अरब डॉलर से घटकर अगस्त में 35.10 अरब डॉलर रह गया, जो नौ महीने का निचला स्तर है. वहीं व्यापार घाटा घटकर 26.49 अरब डॉलर रह गया.

यह भी पढ़ें- "दादी को घर लाओ", अमेरिका में 73 साल की भारतवंशी महिला को ICE ने हिरासत में लिया, लोगों ने रिहाई के लिए निकाली रैली

इस बीच, निर्यातकों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद, 11 सितंबर को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​से मुलाकात की और अमेरिकी टैरिफ के कारण पैदा हुआ तत्काल समस्या से निपटने के लिए कई तरह के उपायों की मांग की. इनमें लोन चुकाने की आसान शर्तों से लेकर अन्य बाजारों में पहुंच बनाने में मदद के लिए लोन सहायता की मांग शामिल है. निर्यातकों ने कहा कि व्यापार समझौते में देरी का मतलब अमेरिकी बाजार का स्थायी नुकसान होगा, क्योंकि आयातकों को अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

वीडियो: अमेरिका में 73 साल की भारतीय महिला हिरासत में, क्या पता चला?

Advertisement