The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP woman beats husband with slippers outside court says he gave triple talaq

पति ने कोर्ट के बाहर दिया 'ट्रिपल तलाक', पत्नी ने वहीं चप्पलों से पीट दिया, वीडियो वायरल

महिला ने बताया कि जैसे ही वो अदालत से बाहर निकली, उसके पति और ससुर उनके पीछे-पीछे आए. दोनों ने उन्हें गालियां दीं और उन पर केस वापस लेने का दबाव डाला.

Advertisement
UP woman beats husband with slippers outside court says he gave triple talaq
मारपीट हुई तो महिला ने अपनी आत्मरक्षा में अपनी चप्पलें उतार लीं और पति को पीट दिया. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 11:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला ने अपने पति को कोर्ट परिसर के बाहर चप्पलों से पीट दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे कोर्ट के बाहर ट्रिपल तलाक दे दिया था. महिला का ये भी आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. और वो उसके बच्चों को भी अपने साथ ले गया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में हुई थी. उसके बाद से ही उसके पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उसने कथित तौर पर दहेज की मांग भी की और दो बेटियों के जन्म के बाद उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद जब उसने भत्ते के लिए मुकदमा दायर किया तो बच्चों को अपने साथ ले गया. महिला का कहना है कि उसके पास कोर्ट से मदद मांगने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. उसने आर्थिक मदद की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया.

12 सितंबर को वो अपनी मौसी के साथ मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची. उसका पति अपने पिता के साथ वहां मौजूद था. महिला ने बताया कि जैसे ही वो अदालत से बाहर निकली, उनके पति और ससुर उनके पीछे-पीछे आए. दोनों ने उन्हें गालियां दीं और उन पर केस वापस लेने का दबाव डाला. महिला ने ये आरोप लगाया कि उनके पति ने अपने पिता के उकसावे पर उन्हें तीन बार तलाक कहा और फिर दोनों ने उनके साथ मारपीट भी की.

मारपीट हुई तो महिला ने अपनी आत्मरक्षा में अपनी चप्पलें उतार लीं. और अपने पति का कुर्ता पकड़ा और उसे पीटना शुरू कर दिया. हाथापाई में उसके पति का कुर्ता फट गया. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

बाद में जब महिला से पूछा गया कि उन्हें चप्पलों से मारने के लिए किस बात ने उकसाया, तो उन्होंने बताया,

"मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. पहले उन्होंने मुझे मारा, इसलिए मुझे खुद को बचाने के लिए कुछ करना पड़ा. वो दोनों मुझे पीट रहे थे, इसलिए मैंने भी चप्पलों से मारना शुरू कर दिया. मैंने अपने पति और ससुर, दोनों का पीछा किया और उन्हें मारा. मुझे गुस्सा क्यों नहीं आता? उन्होंने मुझे तलाक दे दिया, मेरे बच्चों को छीन लिया और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.”

महिला ने बताया कि वो इस मामले में सख्त से सख्त सजा चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनको अपने बच्चे वापस चाहिए. उनके भरण-पोषण के लिए पैसे चाहिए. महिला ने बताया,

“मैं अपनी बेटियों के साथ उस घर में रहना चाहती हूं. उन्होंने मुझे जबरदस्ती पीटा और घर से निकाल दिया."

महिला के मुताबिक उनकी बेटियां छह और दो साल की हैं. उनकी लड़ाई न केवल न्याय के लिए है, बल्कि उनके भविष्य के लिए भी है.

वीडियो: पति के बॉस के साथ संबंध बनाने से किया इनकार तो दे दिया ट्रिपल तलाक

Advertisement