The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP man parades 8-month-old son upside down in village over dowry

पत्नी दहेज नहीं ला पाई, पति ने 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव में परेड निकाल दी

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. मिलक खानम थाना प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि संजू के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. उसे काउंसलिंग सेंटर भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
UP man parades 8-month-old son upside down in village over dowry
सुमन ने बताया कि आरोपी संजू ने उन्हें फिर से पीटना शुरू कर दिया और बच्चे को लटका दिया. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
24 जुलाई 2025 (Published: 11:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने ससुराल वालों पर दहेज का दबाव बनाने के लिए अपने 8 महीने के बेटे को उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पिता संजू ने कथित तौर पर दहेज को लेकर अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद ऐसा किया. स्थानीय लोगों के अनुसार, संजू बार-बार अपनी पत्नी से पैसे और कार की मांग करता था. संजू और सुमन की शादी साल 2023 में हुई थी. इसके बाद से ही वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था. सुमन ने बताया,

"मेरी शादी 2023 में हुई थी. जब मैं ससुराल गई तो मेरे देवर, जेठ सब मुझे पीटते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि 2 लाख रुपए और एक गाड़ी लेकर आओ. इसी बात पर वो मुझे हर बार पीटते थे.”

सुमन ने आगे बताया,

“मेरा एक छोटा बच्चा है, सिर्फ 8 महीने का. कोई मेरी बात नहीं सुन रहा. अब मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. उन्होंने दहेज मांगा, और अब मेरे बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया है. गांव में किसी से भी पूछ लो सबने वीडियो देखा है. वो लोगों से कह रहा था, वीडियो बनाओ. वो बार-बार कह रहा था पैसे दो. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं कहां से लाऊंगी?”

सुमन ने बताया कि आरोपी संजू ने उन्हें फिर से पीटना शुरू कर दिया और बच्चे को लटका दिया. महिला ने कहा,

“वो गांव में चार चक्कर लगा चुका है. बच्चा अब बीमार है, उसके कूल्हे का जोड़ उखड़ गया है. हम उसका इलाज करवा रहे हैं. मैं गरीब हूं, मैं क्या करूं? पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही. मैं चाहती हूं कि उसके सभी परिवार वालों को जेल हो.”

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. मिलक खानम थाना प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि संजू के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. उसे काउंसलिंग सेंटर भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: स्कूल के मर्जर को रोकने के लिए बनाया बच्चों के रोने का स्क्रिपटेड वीडियो

Advertisement