ससुर को चारपाई पर गिराकर बहू ने मारे ताबड़तोड़ थप्पड़, वीडियो परेशान करने वाला है
Etawah का ये वीडियो वायरल है. इसके आधार पर पुलिस ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला भी पता लगा है.

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को अपने ससुर को पीटते देखा जा सकता है. मामला बकेवर थाना क्षेत्र के राहतपुर गांव का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वृद्ध व्यक्ति एक चारपाई पर लेटा है, उसकी बहू उसे खींच रही है और लगातार थप्पड़ मारे जा रही है. इस दौरान आसपास कई और लोगों को खड़े देखा जा सकता है.
वीडियो वायरल होने के बाद बकेवर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. बाद में पीड़ित की शिकायत पर महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. रिपोर्ट है कि घटना के दौरान वहां महिला के पिता भी मौजूद थे और उसका मनोबल बढ़ा रहे थे.
पीड़ित का नाम जय किशन है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक साल पहले उनके बेटे धर्मेंद्र की शादी सुपत्रा से हुई थी. एक महीने पहले उन्हें एक बच्चा हुआ. जय किशन के मुताबिक, बच्चा पैदा होने के बाद से सुपत्रा अपने मायके में रहने लगी थी. उन्होंने दावा किया कि उनकी बहू अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.
मामले में दर्ज FIR के अनुसार, सुपत्रा और उसके पिता अचानक से जय किशन के पास पहुंचे और चारपाई पर उसकी पिटाई करने लगे. पीड़ित का कहना है कि उसकी बहू उससे लगातार हर महीने के हिसाब से खर्चे की मांग कर रही थी. जबकि जय किशन का कहना है कि उनकी बहू को उनके घर में रहना चाहिए, तभी वो उसका खर्चा उठाएंगे. लेकिन सुपत्रा और उनके परिजन इस बात से नाराज हो गए. फिर विवाद बढ़ गया. वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि गांव के लोगों ने उनकी जान बचाई.
वीडियो देखें-
ये भी पढ़ें: बेखौफ आंखें, कैमरे के सामने निकाली पिस्टल... तौसीफ बादशाह जिसने खोल दी बिहार पुलिस की पोल
पुलिस ने क्या कहा?इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो स्थानीय पुलिस की नजर में भी आया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उनको इस मामले की जानकारी मिली. जांच में पाया गया कि एक महिला अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुर के साथ मारपीट कर रही थी.
उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: राहुल गांधी के साथ वायरल तस्वीर में कौन? पूरी कहानी ये है