The Lallantop
Advertisement

बेखौफ आंखें, कैमरे के सामने निकाली पिस्टल... तौसीफ बादशाह जिसने खोल दी बिहार पुलिस की पोल

Tauseef Badshah ने Patna के Paras Hospital में जाकर Murder किया. पुलिस के मुताबिक उसने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम शुरू किया है. वो लोगों की हत्या या ऐसे अपराधों के लिए संसाधन मुहैया कराने के बदले पैसे लेने लगा है. मां टीचर है और पिता कारोबारी. उसकी पूरी हिस्ट्री पता लगी है.

Advertisement
Paras Hospital Murder Case
वीडियो में तौसीफ बादशाह सबसे आगे है
pic
रवि सुमन
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके से एक भयावह वीडियो सामने आया. फिल्मी स्टाइल में बिल्कुल बेपरवाह और बिना किसी डर के पांच अपराधी बंदूक के साथ पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital Murder) में घुसे. उनके चेहरे पर पुलिस या प्रशासन को लेकर कोई डर नहीं था. बल्कि उनकी चाल में एक ‘टशन’ था, बिल्कुल ऐसे जैसे किसी फिल्म का स्लो मोशन वाला सीन हो. 

तौसीफ बादशाह ने निर्लज्जता की हदें पार कीं

इन अपराधियों में एक ऐसा शख्स था जिसने एक सेकेंड के लिए भी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश नहीं की. कमर से बंदूक निकालते हुए भी उसने सीसीटीवी कैमरे की ओर बिना किसी घबराहट के देखा. वो सबसे आगे चल रहा था. अन्य हमलावरों ने भी अपनी-अपनी बंदूकें निकालीं. चंदन मिश्रा को गोली मारी और इसके बाद चार अपराधी उस हाई सिक्योरिटी वाले अस्पताल से भाग निकले. 

सबसे आगे चल रहे शख्स ने भागने में भी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. हत्या करने के बाद वो मौके से आराम से निकला, जैसे उसे ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है. जल्द ही इस हमलावर की पहचान हो गई. इसका नाम तौसीफ बादशाह है. 

वीडियो देखें-

जीत का जश्न मनाते दिखा तौसीफ

निर्लज्जता की हदें पार करते हुए हमलावरों को इस हत्या का जश्न मनाते देखा गया. घटना के बाद तौसीफ को दो अन्य हमलावरों के साथ बाइक पर पीछे बैठे देखा गया. वो हवा में पिस्तौल लहरा रहा है. एक अन्य हमलावर को भी जश्न के भाव से ऐसा ही करते देखा गया.

तौसीफ बादशाह कौन है?

पुलिस के मुताबिक, तौसीफ बादशाह पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. उसके पिता का हार्डवेयर का कारोबार है. उसकी मां टीचर हैं. उसने सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ाई की है.

तौसीफ का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आर्म्स एक्ट के तहत कम से कम एक मामले में उसका नाम दर्ज है. पुलिस के मुताबिक, तौसीफ ने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम शुरू किया है. वो लोगों की हत्या या ऐसे अपराधों के लिए संसाधन मुहैया कराने के बदले पैसे लेने लगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक चंदन मिश्रा और शेरू नाम के एक गैंगस्टर के बीच पुरानी दुश्मनी थी. दोनों पहले साथ ही थे लेकिन बाद में भागलपुर जेल में उनके बीच अनबन हो गई. इसके बाद चंदन अलग हो गया. 

बिहार पुलिस ने अब तक पटना और बक्सर से छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है. संदिग्ध ठिकानों, खासकर शेरू गिरोह से जुड़े ठिकानों पर गहन तलाशी जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना में एक और हत्या, पारस अस्पताल के भीतर घुसकर मरीज को मारी गोलियां

परोल पर बाहर आया था चंदन मिश्रा

चंदन मिश्रा पटना के बेउर जेल में अपनी सजा काट रहा था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 18 जुलाई को उसकी परोल समाप्त होने वाली थी.

17 जुलाई की इस घटना से राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. इस वीडियो में दिख रही अपराधियों की निडरता से, राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को समझा जा सकता है.

वीडियो: पटना: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को गोली मारी, सीसीटीवी में दिखे शूटर्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement