The Lallantop
Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप वाइट हाउस में UFC Fight कराएंगे, 25 हजार लोग देखने आएंगे मुक्केबाजी

ट्रंप UFC के बड़े फैन माने जाते हैं. वो हाल के महीनों में इसके कई मिक्स्ड मार्शल आर्ट मैच देखने जा चुके हैं.

Advertisement
Trump to celebrate 250 years of independence with UFC fight at White House
ट्रंप ने वाशिंगटन के नेशनल मॉल में एक समापन समारोह आयोजित करने तथा देश भर के हाई स्कूल एथलीटों के लिए एक अलग एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित करने की भी घोषणा की. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
4 जुलाई 2025 (Updated: 4 जुलाई 2025, 06:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

4 जुलाई 2026 को अमेरिका अपनी आजादी की 250वीं सालगिरह मनाएगा. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इसे धमाकेदार बनाने की ठान चुके हैं. ट्रंप ने एलान किया है कि वो वाइट हाउस के लॉन में UFC यानी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का मैच कराएंगे. जी सही पढ़ा, वाइट हाउस में मुक्केबाजी का खेल होगा!

दी गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक वर्ष तक चलने वाले उत्सवों की शुरुआत के दौरान आयोवा में अपने इस प्लान की घोषणा की. 

ट्रंप UFC के बड़े फैन माने जाते हैं. वो हाल के महीनों में इसके कई मिक्स्ड मार्शल आर्ट मैच देखने जा चुके हैं. यही नहीं, लीग के अध्यक्ष डाना वाइट उनके करीबी मित्र हैं. ट्रंप ने वाशिंगटन के नेशनल मॉल में एक समापन समारोह आयोजित करने और देश भर के हाई स्कूल एथलीटों के लिए एक अलग एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित करने की भी घोषणा की. ट्रंप ने कहा,

"हमारे हरेक नेशनल पार्क, बैटलफील्ड और ऐतिहासिक स्थल पर अमेरिका के 250वें जन्मदिन के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. और मुझे तो ये भी लगता है कि हम एक UFC मुकाबला भी कराने जा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा,

"वाइट हाउस के मैदान पर इस बारे में सोचें. हमारे पास वहां बहुत सारी जमीन है."

ट्रंप ने कहा कि 20,000 से 25,000 लोग इसे देखने के लिए आएंगे.

वहीं वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके पास राष्ट्रपति की घोषणा के अलावा साझा करने के लिए कोई और डिटेल नहीं है. इस दौरान वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप अपनी योजनाओं के बारे में पूरी तरह गंभीर हैं.

ट्रंप-पुतिन की बातचीत

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच 3 जुलाई को फोन पर करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान पुतिन ने साफ किया कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन में वो अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगा. ये बातचीत उस समय हुई जब अमेरिका ने अचानक यूक्रेन को भेजी जा रही हथियार आपूर्ति पर रोक लगा दी है.

बातचीत के दौरान डॉनल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिडिल ईस्ट और ईरान में बढ़ते तनाव पर भी चर्चा की. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सभी विवादों को राजनयिक और राजनीतिक तरीकों से सुलझाना चाहिए. और युद्ध की जगह संवाद और समाधान को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement