दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट का शव यमुना नदी में मिला, त्रिपुरा की स्नेहा 6 दिन से लापता थी
स्नेहा देबनाथ, दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थीं. वह Tripura की रहने वाली थीं और पिछले 6 दिनों से लापता थीं. पुलिस को उनका शव यमुना नदी से मिला है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव यमुना से बरामद हुआ है. 19 साल की स्नेहा त्रिपुरा की रहने वाली थीं और पिछले 6 दिनों से लापता थीं (Tripura Girl Missing). वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थीं. जहां से 7 जुलाई को वह लापता हो गईं.
क्या है पूरा मामला?इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्नेहा देबनाथ, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) की B.Sc (मैथ) सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थीं. रविवार, 13 जुलाई को स्नेहा का शव पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके के पास यमुना नदी से मिला. उनके परिवार ने पुलिस को एक नोट दिया है, जिससे पता चला है कि वह दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से कूदने का प्लान बना रही थीं. ये वही जगह थी, जहां स्नेहा के कैब ड्राइवर ने उसे आखिरी बार छोड़ा था.
स्नेहा के लापता होने के बाद बड़ी बहन बिपाशा देबनाथ ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई को स्नेहा अपनी मां से यह कहकर घर से निकली थीं कि वह अपनी दोस्त को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जा रही हैं.
बिपाशा ने आगे बताया कि स्नेहा सुबह करीब 5.15 बजे एक कैब बुक करके घर से निकलीं, जिसके ड्राइवर की पहचान सुभे चंद्र के रूप में हुई. जब स्नेहा को आने में देरी हुई तो सुबह करीब 8.45 बजे स्नेहा को कॉल करने की कोशिश की गई. लेकिन पता चला कि उसका फोन बंद था. बिपाशा ने शिकायत में बताया,
जब मैंने उसकी दोस्त को कॉल किया तो उसने बताया कि वह स्नेहा से मिली ही नहीं. इसके बाद मैंने कैब ड्राइवर का नंबर निकाला और उसे कॉल किया. ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को वजीराबाद के सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: जिस लड़की को परिवार ने चीख-चीख कर मृत बताया, उसे यूपी पुलिस ने जिंदा ढूंढ निकाला
बिपाशा ने आगे बताया कि जब परिवार ने स्नेहा को ढूंढ़ने की कोशिश की तो उन्हें उसका कोई सुराग नहीं मिला. आगे कहा,
हमें लगा कि किसी ने उसे वहां से अगवा कर लिया होगा.
उसके लापता होने के बाद, दिल्ली पुलिस ने NDRF की टीम के साथ मिलकर लगभग सात किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. खराब CCTV कवरेज की वजह से पुलिस स्नेहा की गतिविधि का पता नहीं लगा पाई. इसके बाद इस मामले में त्रिपुरा सरकार भी एक्टिव हो गई और मुख्यमंत्री माणिक साहा ने स्नेहा का पता लगाने का निर्देश दिया.
रविवार, 13 जुलाई को दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम को स्नेहा का शव यमुना से मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: KIIT यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा की मौत, पुलिस को सुसाइड का शक