The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tejashwi Yadav's dance video viral At Marine Drive Patna jdu bihar election 2025

तेजस्वी यादव का डांस वाला वीडियो वायरल, पटना के मरीन ड्राइव पर बोले- 'हम मोदी जी को नचाते हैं...'

Tejashwi Yadav Dance Video: RJD नेता तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Tejashwi Yadav's dance video viral At Marine Drive Patna
यह वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
2 सितंबर 2025 (Published: 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में बस कुछ वक्त बचा हुआ है. राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. किस पार्टी की जनता के बीच कितनी पकड़ है, नतीजा इसी बात से तय होगा. इस बीच, RJD नेता तेजस्वी यादव का डांस वीडियो (Tejashwi Yadav Dance Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है.  सोमवार, 1 सिंतबर की रात को तेजस्वी यादव मरीन ड्राइव घूमने निकले थे. इसी दौरान कुछ युवाओं से उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने तेजस्वी यादव को अपने साथ डांस कराया. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, ‘तेजस्वी के बिना सुधार न होई, ए भाई लालू बिना चालू इ बिहार न होई…' अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

इस वीडियो को उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- ''मामा-भांजा फन अनलिमिटेड इन पटना मरीन ड्राइव."

ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस

वीडियो में तेजस्वी यादव लोअर और टीशर्ट पहने युवाओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं. रोहिणी ने अपने ‘X’ अकाउंट से तीन वीडियो शेयर किए हैं. पहला वीडियो 23 सेकेंड का है. इसमें तेजस्वी यादव युवा डांसरों से डांस स्टेप सीखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के सवाल पर राहुल गांधी कन्नी क्यों काट रहे?

'हम मोदी जी को नचाते हैं...'

एक अन्य वीडियो में युवाओं का समूह तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान तेजस्वी उन्हें कहते हैं, “मैं तो मोदी को नचाता हूं.”

वीडियो सामने आने के बाद उनके समर्थक और आम लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग उनकी सरलता और मिलनसार स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बता रहे हैं.

वीडियो: मंच से धक्का दिया तो तेजस्वी यादव पर क्या बोले पप्पू यादव?

Advertisement