The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tamil Nadu Dalit Murder, Suspect Of Honour Killing

तमिलनाडु में दलित इंजीनियर की ‘ऑनर किलिंग’, लड़की के भाई ने सरेआम दरांती से काटा

मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले का है. कविन और आरोपी की बहन स्कूल के वक्त रिलेशनशिप में थे. लेकिन लड़की के परिवार को यह पसंद नहीं था. आरोप है कि लड़की के पैरंट्स ने कविन को कई बार धमकियां भी दी थीं.

Advertisement
Tamil Nadu Dalit Murder, Suspect Of Honour Killing
प्रेमिका के भाई से विवाद के बाद अस्पताल के पास कविन की हत्या. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
29 जुलाई 2025 (Updated: 29 जुलाई 2025, 11:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु में रविवार 27 जुलाई को दिनदहाड़े एक दलित युवक की उसकी गर्लफ्रेंड के भाई ने हत्या कर दी. जान गंवाने वाला 26 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर कविन सेल्वा गणेश है. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने जाकर सरेंडर किया. पुलिस और परिवार के लोगों ने इसे जाति-आधारित ऑनर किलिंग का मामला बताया है. बताया गया कि गर्लफ्रेंड के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. 

अलग-अलग जाति से थे दोनों परिवार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले का है. कविन सेल्वा गणेश तूतीकोरिन जिले के अरुमुगमंगलम गांव के रहने वाले थे और चेन्नई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. स्कूल के वक्त से ही वह एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे. बताया गया कि कविन अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से आते हैं जबकि उनकी गर्लफ्रेंड का परिवार अति पिछड़ा वर्ग (MBC) से ताल्लुक रखता है. 

हत्या का आरोपी 21 वर्षीय सूरजित है जो लड़की का भाई भी है. उसके माता-पिता पुलिस में कार्यरत हैं. आरोप है कि एक जाति का न होने की वजह से लड़की के परिवार को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की के पैरंट्स ने कविन को कई बार धमकियां भी दी थीं.

बीच सड़क पर बाइक रोककर किया हमला  

कविन की मां की शिकायत के मुताबिक, रविवार को कविन अपने दादा की बिगड़ती तबीयत के बारे में लड़की से सलाह लेने के लिए KTC नगर गया था. यहां सुरजीत भी मौजूद था. वह कविन को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसके माता-पिता कविन से बात करना चाहते हैं. कविन उस पर भरोसा कर साथ चला गया. लेकिन सुरजीत ने बीच रास्ते अचानक बाइक रोक दी. फिर जोर से चिल्लाने लगा कि वह दूसरी जाति की लड़की से प्यार करने की हिम्मत कैसे कर सकता है? 

इसके बाद सुरजीत ने कथित तौर पर दरांती निकाली और कविन पर कई वार किए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कविन ने भागने की कोशिश की. लेकिन सुरजीत ने उसका पीछा किया और अस्पताल से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसकी हत्या कर दी. पहले तो वो घटनास्थल से भाग गया. बाद में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 

पुलिस ने सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके और उसके माता-पिता के खिलाफ BNS की धाराओं के साथ-साथ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. जांच को ध्यान में रखते हुए पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर रही है. 

परिवार का शव लेने से इनकार

दूसरी तरफ, कविन के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सुरजीत के माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि सुरजीत के माता-पिता भी हत्या में शामिल हैं. कविन की मां ने शिकायत में कहा कि सुरजीत के पैरंट्स को शुरू से ही दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी. उन्होंने बार-बार कविन को परेशान किया. अब भी वे मामले को प्रभावित करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वीडियो: तमिलनाडु के स्कूल में आदिवासी छात्राओं से टॉयलेट कराया साफ. प्रिंसिपल पर क्या एक्शन हुआ?

Advertisement