मणिपुर संकट सुलझाने में अब RSS भी उतरा मैदान में, सुनील आंबेकर बोले-'जल्द आएगी शांति'
Delhi में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में RSS के प्रचार प्रभारी Sunil Ambekar ने बताया कि संघ ने Kuki और Meitei दोनों समुदायों के साथ संवाद स्थापित किया है.

मणिपुर (Manipur) में काफी समय से कुकी (Kuki) और मैतेई (Meitei) समुदाय के बीच टकराव चल रहा है. केंद्र सरकार लगातार दोनों समुदायों के बीच सुलह कराने और राज्य में शांति और स्थिरता लाने का प्रयास कर रही है. इस कवायद में केंद्र के साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी जुड़ गया है. RSS ने 7 जुलाई को बताया कि वह दोनों समुदायों को एक साथ लाने में जुटा है. और राज्य में चल रहे जातीय (Ethnic) संघर्ष को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
दिल्ली में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में RSS के प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ ने कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के साथ संवाद स्थापित किया है. उन्होंने आगे बताया,
जब किसी क्षेत्र में स्थिति खराब होती है तो वह एक दिन में ठीक नहीं होती. लेकिन पिछले साल की तुलना में मणिपुर में थोड़ी शांति है. दोनों तरफ से जिस तरह का संवाद हो रहा है, हमें विश्वास है कि समाधान निकलेगा.
सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में मौजूद मणिपुर के प्रतिनिधियों ने राज्य के हालात पर चर्चा की. और पूरे देश से आए प्रचारकों के इसके बारे में जानकारी दी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत RSS के सभी टॉप लीडर्स शामिल हुए.
RSS का ये बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार अपने पूर्वोत्तर सलाहकार ए. के. मिश्रा की मदद से मणिपुर के सभी समुदायों से बातचीत में जुटी है. केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन स्थगन’ (Suspension of Operation) समझौते के तहत मैतेई सिविल सोसाइटी ग्रुप्स के साथ-साथ कुकी चरमपंथी गुटों के साथ भी साप्ताहिक बैठक कर रही है.
ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार मैतेई-कुकी नेता एक साथ बैठे, केंद्र की बैठक का नतीजा क्या निकला?
सुनील आंबेकर ने आगे बताया कि आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया समेत विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें महाराष्ट्र 'भाषा विवाद' और केरल 'भारत माता' विवाद पर चर्चा शामिल है.
वीडियो: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुस्लिम और मौलानाओं से मिलकर क्या बात कर रहे हैं.