SSC CGL की परीक्षा पोस्टपोन, पोस्ट फेज 13 का एग्जाम फिर से होगा
भारत सरकार के अंडर सेक्रेट्री ने बताया कि 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित Selection Post Phase 13 परीक्षा में शामिल लगभग 55 हजार अभ्यर्थियों के डेटा में खामियां पाई गईं, जिसके चलते उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है. इन सभी उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि 29 अगस्त 2025 तय की गई है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 13 अगस्त से होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी. वहीं हाल में हुई सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा.
भारत सरकार के अंडर सेक्रेट्री ने बताया कि 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित Selection Post Phase 13 परीक्षा में शामिल लगभग 55 हजार अभ्यर्थियों के डेटा में खामियां पाई गईं, जिसके चलते उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है. इन सभी उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि 29 अगस्त 2025 तय की गई है. इसके लिए प्रवेश पत्र 26 अगस्त 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
नोटिफिकेशन में अंडर सेक्रेट्री ने बताया कि इन सभी उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल के जरिए सूचना भेजी जाएगी और उन्हें उनकी पसंद के तीन शहरों में से किसी एक सेंटर पर समायोजित करने का मौका दिया जाएगा. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बार की परीक्षा का ही रिजल्ट माना जाएगा. 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हुई पिछली वाली परीक्षा को नहीं गिना जाएगा.
वहीं, 13 अगस्त को होने वाली परीक्षा को लेकर अंडर सेक्रेट्री ने कहा,
SSC ने परीक्षा प्लेटफॉर्म और संचालन की पूरी समीक्षा करने का फैसला लिया है. इसी कारण, 13 अगस्त 2025 से होने वाली CGL परीक्षा को टाल दिया गया है. अब यह परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी. CGL और बाकी परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द वेबसाइट पर डाली जाएंगी.

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि साल 2025 की परीक्षाओं के आवेदन भरते समय वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) को एडिट करने का जो विकल्प बंद था, उसे अब एडिट किया जा सकेगा. ये सुविधा 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दी जाएगी. जो उम्मीदवार अपने OTR में बदलाव करना चाहते हैं, वे इसी अवधि में कर सकते हैं. हालांकि, सितंबर 2025 से आने वाले नए आवेदन के लिए यह बदलाव सुविधा बंद हो जाएगी.
वीडियो: एग्जाम सेंटर, 'गड़बड़ी', प्रोटेस्ट... SSC चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने इंटरव्यू में सब बताया