The Lallantop
Advertisement

इस सिक्योरिटी गार्ड से दादू की तरह मिलते हैं सोसायटी के बच्चे, वीडियो देख आंखें मुस्कुरा उठेंगी

कुछ सेकंड्स का ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल है कि एक दिन के भीतर ही इसे 60 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं. 84 हजार से अधिक लोगों ने शेयर भी किया.

Advertisement
Security Guards Bond with Kids Goes Viral
बच्चों को हाई-फाइव करते बुजुर्ग सेक्योरिटी गार्ड. (क्रेडिट - सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
11 जुलाई 2025 (Published: 12:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. सोसायटी के बुजुर्ग बॉडीगार्ड गेट के पास खड़े दिख रहे. बारिश का मौसम है. इस बीच कई बच्चे वहां से गुजरते हैं और बारी-बारी से हंसते खेलते उन बुजुर्ग बॉडी गार्ड अंकल को ताली देते हैं. बदले में अंकल भी उसी एनर्जी में उन्हें प्यार जताते हुए ताली देते हैं. वीडियो को देख कर समझ आता है कि बच्चे उन अंकल से काफी फैमिलियर हैं और आए दिन उनके बीच ये जेस्चर होता होगा.

कुछ सेकंड्स का ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल है कि एक दिन के भीतर ही इसे 60 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं वहीं 84 हजार से अधिक लोगों ने शेयर भी किया. यही नहीं लोगों को अंकल इतने पसंद आ रहे कि कई यूजर्स उन्हें अपनी-अपनी सोसाइटी का बताकर उनकी खूबियां गिना रहे.

वीडियो को डायरी गर्ल नाम की एक इंस्टाग्राम पर यूजर ने 10 जुलाई को शेयर किया था. उनके अकाउंट में डायरी से जुड़े कई पोस्ट देखने को मिलते हैं. फिलहाल इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,"कभी-कभी एक हाई-फाइव भी काफी होता है." 

यूजर ने वीडियो के अंदर दिए कैप्शन के जरिए बताया उनकी मां किचन में कुछ काम कर रही थीं, तभी उन्होंने मुझे कुछ खिड़की से दिखाने के लिए बुलाया, आपको भी इसे देखना चाहिए. साथ ही एक और कैप्शन दिया, “हीरो वो नहीं जो स्क्रीन पर आए, हीरो वो है जो दिल मुस्काए.”

ये वीडियो लोगों को क्या-क्या याद दिला रहा? सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन से समझिए. नवीन नाम के एक यूजर ने  लिखा,

"इंस्टाग्राम का सबसे बेहतरीन पक्ष"

reactioon
लोगों के रिएक्शन.

वहीं स्वाति नाम के यूजर ने लिखा,

“मैं दावे से कह सकती हूं कि ये उनके दिन का सबसे खुशनुमा पल होगा.”

reaction
लोगों के रिएक्शन.

‘sophisticated soul’ नाम की यूजर ने एक बच्ची की ओर ध्यान दिलाते हुए खुशी जाहिर की,

“एक छोटी बच्ची ने अंकल के पैर भी छुए.” 

reaction
लोगों के रिएक्शन.

तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसी पर अपनी एक अलग ऑब्जर्वेशन पेश की, “जुरुर दूसरी बच्ची उनकी फेवरेट होगी.”

निकिता नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा,

“अंकल जरुर एक अच्छे पिता और दादा होंगे.”

cms
लोगों के रिएक्शन.

वहीं एक यूजर ने दावा किया कि वो उसी सोसायटी में रहते हैं. एक अन्य यूजर ने ऐसा ही दावा करते लिखा कि वो 23 सालों से उन्हें ऐसे ही देख रहे हैं. वे बेस्ट सेक्योरिटी गार्ड हैं. किसी यूजर ने अपने नाना को याद किया. तो किसी ने अपने बचपन को. कईयों ने बच्चों की अच्छी परवरिश की ओर ध्यान दिलाया. आप भी अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान ने छोड़ी शराब, दिनभर में खाते सिर्फ इतना खाना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement