The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • singur hooghly Nurse found dead in nursing home family alleges rape-murder West Bengal

4 दिन पहले नर्सिंग होम जॉइन किया, अब शव लटका मिला... नर्स के परिवार ने कहा रेप-मर्डर हुआ

Singur Hooghly Nurse found dead: नर्स दीपाली के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसने नर्सिंग होम में चल रही अनियमितताओं का खुलासा किया था. जिसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
West Bengal Nurse found dead in nursing home
पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
15 अगस्त 2025 (Updated: 15 अगस्त 2025, 02:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के एक नर्सिंग होम में एक नर्स रहस्यमयी तरीके से मृत पाई गई (Nurse death in Nursing Home). परिजनों का आरोप है कि युवती का पहले यौन उत्पीड़न किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई. जबकि नर्सिंग होम प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि युवती ने सुसाइड किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पहचान दीपाली (24) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि दीपाली का शव गुरुवार, 14 अगस्त को सिंगूर स्थित नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में मिला. परिवार ने आरोप लगाया है कि दीपाली ने नर्सिंग होम में चल रही अनियमितताओं का खुलासा किया था. जिसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. मृतका पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम की रहने वाली थी. जिसने चार दिन पहले ही नर्सिंग होम में नर्स के तौर पर जॉइन किया था.

दीपाली के पिता ने अस्पताल पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिंगूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम कराने की मांग की. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उधर, दीपाली की मौत से सिंगूर के बोरा इलाके में तनाव फैल गया है. BJP और CPI (मार्क्सवादी) पार्टी ने न्याय की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: तृणमूल छात्र नेता ने छात्रा को दिया शादी का प्रस्ताव, मना करने पर दोस्तों के साथ किया रेप

विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन

दीपाली की मौत के बाद, BJP कार्यकर्ताओं ने विरोध में सेरामपुर-चंडीतला मार्ग जाम कर दिया और टायर जलाए. छह घंटे तक यह रास्ता जाम रहा. इस बीच, माकपा कार्यकर्ताओं ने सेरामपुर वाल्श अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया, जहां दीपाली का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की और अस्पताल का गेट तोड़ने की कोशिश की. 

माकपा नेता तीर्थंकर रॉय ने कहा, 

मुर्दाघर का CCTV कैमरा टूटा हुआ है, दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. हम सबूतों से छेड़छाड़ रोकने के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी वाले पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने प्रशासन पर अविश्वास जताया और मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की कसम खाई. इसके बाद, पोस्टमार्टम, जो पहले शाम 5 बजे होना था, वह स्थगित कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है. 

परिवार ने जोर देकर कहा कि शव की किसी भी जांच से पहले जांच अधिकारी मौजूद रहें. वहीं, राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना (TMC विधायक) ने कहा कि अगर पुलिस जांच में दीपाली की मौत में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: 'हर लड़की को प्रपोज…', कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोनोजीत को लेकर बड़ा खुलासा

Advertisement