The Lallantop
Advertisement

'मैं विपक्षी पार्टी से हूं... भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त एक्शन लिया', न्यूयॉर्क में बोले थरूर

Shashi Tharoor Operation Sindoor को लेकर जानकारी देने अमेरिका गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में बोलते हुए उन्होंने अपनी बात रखी. क्या-क्या बोले?

Advertisement
shashi tharoor US
भारतीय वाणिज्य दूतावास में बात करते हुए शशि थरूर. (फ़ोटो- ANI)
pic
हरीश
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों की तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि भारत ने चतुराई और समझदारी के साथ इन ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया. शशि थरूर ने दुनिया से आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ने की मांग की है.

शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देने, अमेरिका गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 9/11 मेमोरियल का दौरा किया, जोकि उनका पहला पड़ाव था.

न्यूयॉर्क में बोलते हुए शशि थरूर ने कहा,

ये हमारे लिए बहुत भावुक क्षण है. लेकिन इसका मकसद एक बहुत मजबूत संदेश देना भी है. हम एक ऐसे शहर (न्यूयॉर्क) में हैं, जो क्रूर आतंकवादी हमले के निशान अब भी झेल रहा है. हम ये याद दिलाने के लिए यहां आए हैं कि ये एक साझा समस्या है, एक वैश्विक समस्या है और एक अभिशाप है. हम सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा.

शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल के मकसद को लेकर भी बात की. कहा,

आतंकवाद से दुनिया भर में बहुत से लोग परेशान हैं. मूल समस्या बनी हुई है. ये ज़रूरी है कि जो हो रहा है, हम उसके बारे में आपको बताएं और आपकी समझ को बढ़ाने की कोशिश करें. इसलिए हम हर देश में जाएंगे, कार्यपालिका और विधायिका के सदस्यों से मिलेंगे. विदेश नीति के जानकारों से मिलेंगे और इन जगहों पर मीडिया और लोगों के साथ बातचीत करेंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए शशि थरूर बोले,

जैसा कि आप जानते हैं, मैं सरकार के लिए काम नहीं करता हूं. मैं एक विपक्षी पार्टी के लिए काम करता हूं. लेकिन मैंने ख़ुद भारत के एक प्रमुख अखबार में दो दिनों के भीतर एक लेख लिखा. जिसमें कहा कि अब कठोर और चतुराई से हमला करने का समय आ गया है. मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने ठीक यही किया.

थरूर आगे बोेले,

भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वो आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. वो जवाब देगा, लेकिन साथ ही बहुत ही सटीक, नपे-तुले हमलों को बहुत ही ख़ास टारगेट पर. भारत ये भी संदेश दे रहा है कि ये किसी लंबे युद्ध की शुरूआत नहीं है. बल्कि ये सिर्फ़ बदला है.

बताते चलें, शशि थरूर अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील वाले ग्रुप का नेतृत्व करेंगे. उनके ग्रुप बाक़ी सदस्यों के नाम- शांभवी चौधरी (LJP राम विलास), डॉ. सरफराज अहमद (JMM), जीएम हरीश बालयोगी (TDP), शशांक मणि त्रिपाठी (BJP), भुवनेश्वर कलिता (BJP), मिलिंद मुरली देवड़ा (शिवसेना), तरणजीत सिंह संधू और तेजस्वी सूर्या (BJP) हैं.

वीडियो: अमेरिका जा रहे भारत के डेलीगेशन को लीड करेंगें कांग्रेस नेता शशि थरूर, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement