The Lallantop
Advertisement

भारत में 17 करोड़ लोग नहीं रहे गरीब, 11 साल में 27% से घटकर 5% हुआ गरीबों का आंकड़ा

World Bank की रिपोर्ट के मुताबिक, अब प्रतिदिन 3 डॉलर (लगभग 250 रुपये) से कम खर्च करने वाले को ही ‘बेहद गरीब’ माना जायेगा. जो अब तक 2.15 डॉलर (185 रुपये) थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 17 करोड़ लोगों ने गरीबी रेखा से ऊपर कदम रखा है.

Advertisement
India's poverty rate Sharp decline number of poor reduced from 27% to 5% in 11 years
करीब 17 करोड़ लोगों ने गरीबी रेखा से ऊपर कदम रखा है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
8 जून 2025 (Published: 09:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले एक दशक में भारत में गरीबों की संख्या में कमी आई है. वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश की गरीबी दर (Poverty Rate) 2011-12 में 16.22 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में केवल 5.25 प्रतिशत रह गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान करीब 17 करोड़ लोगों ने गरीबी रेखा से ऊपर कदम रखा है.

कैसे कम हुए आंकड़े?

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब प्रतिदिन 3 डॉलर (लगभग 250 रुपये) से कम खर्च करने वाले को ही ‘बेहद गरीब’ माना जायेगा. जो अब तक 2.15 डॉलर (185 रुपये) थी. वर्ल्ड बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय गरीबी रेखा (IPL) में महत्वपूर्ण संशोधन किए. बैंक ने IPL को 2.15 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3.00 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन कर दिया. अगर ये बदलाव नहीं होता तो वैश्विक स्तर पर ‘बेहद गरीबों’ की संख्या में 22.6 करोड़ लोगों की बढ़ोतरी होती. इस नए पैमाने के हिसाब से ही साल 2022-23 में गरीबी दर 5.25 प्रतिशत रही. भारत ने गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली अपनी आबादी को 2011-12 में 20.59 करोड़ से घटाकर 2022-23 में 7.52 करोड़ कर दिया है.

इन 5 राज्यों में हैं ‘बेहद गरीब’

रिपोर्ट में कहा गया कि 2011-12 में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे पांच राज्यों में देश के 65% ‘बेहद गरीब’ रहते थे. लेकिन 2022-23 तक इन राज्यों में ‘बेहद गरीबों’ की संख्या कम होकर सिर्फ 54% रह गई.

ये भी पढ़ें: भारत में गरीबों की कीमत पर लोग अमीर क्यों हो रहे हैं?

गांव-शहर के बीच अंतर हुआ कम 

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में ‘बेहद गरीबी’ 18.4% से घटकर 2.8% रह गई है. वहीं, शहरी इलाकों में यह 10.7% से गिरकर 1.1% पर आ गई है. यानी गांव और शहर के बीच का फासला भी पहले से बहुत कम हो गया है. पहले जहां यह अंतर 7.7% था, अब सिर्फ 1.7% रह गया है. दूसरी तरफ, दोनों के बीच उपभोग का अंतर भी कम हुआ है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच उपभोग का अंतर 2011-12 में 84 प्रतिशत से कम होकर 2023-24 में 70 प्रतिशत हो गया.

वीडियो: गरीबी का नया पैमाना, कैसे नापी जाती है गरीबी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement