The Lallantop
Advertisement

ट्रंप के यू-टर्न के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ा उछाल, अमेरिका में टूटे रिकॉर्ड

डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ पॉज के फैसले पर ग्लोबल शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका से लेकर जापान तक के मार्केट में शेयर रॉकेट हो गए. ट्रंप के एलान के बाद एसएंडपी और Nasdaq में ऐतिहासिक बढ़त दिखी. वहीं जापान, वियतनाम, कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में भी तेजी देखी गई.

Advertisement
Share Market
ट्रंप के एलान के बाद शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
10 अप्रैल 2025 (Updated: 10 अप्रैल 2025, 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ में बढ़ोतरी को 90 दिनों के लिए टाल दिया है. उनके इस फैसले के बाद दुनिया भर के शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जापान, कोरिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बाजार खुलते ही शेयर रॉकेट हो गए. ट्रंप ने चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद कई देशों पर लगने वाले टैरिफ को फिलहाल टाल दिया है. ट्रंप के एलान के बाद अमेरिकी बाजारों ने तेजी पकड़ ली. वहीं एशिया के शेयर बाजारों में भी खुशी का माहौल रहा. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का S&P 500 साढ़े 9 प्रतिशत की उछाल के साथ 2008 के बाद बेस्ट लेवल पर पहुंच गया. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक दिन में ऐसा उछाल तीसरी बार देखने को मिला है. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq में 12.2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. यह भी एक दिन में 3 जनवरी 2001 के बाद सबसे बड़ा उछाल है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो गुरुवार को जापान के Nikkei 225 ने 8.3 प्रतिशत का बड़ा उछाल मारा. दक्षिण कोरिया का Kospi भी 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला. ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 में भी 6 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.

हॉन्ग-कॉन्ग के शेयर बाजारों में भी गुरुवार को माहौल खुशनुमा रहा. यहां Hang Seng Index 2.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,810.43 पर खुला. जबकि शंघाई का Composite Index 41.03 पॉइंट चढ़कर 3,227.84 पर खुला. ताईवान के शेयर मार्केट में भी 9.2 प्रतिशत की शुरुआती बढ़त देखी गई. वियतनाम में अमेरिका के निर्यात पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगने में देरी के बाद गुरुवार को शेयरों में 6.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. गुरुवार को खुलने के तुरंत बाद मुख्य सूचकांक 72.41 अंक या 6.62 प्रतिशत बढ़कर 1,166.71 अंक पर पहुंच गया. इंडोनेशिया के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में खुलने के तुरंत बाद लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई. गुरुवार को बाजार खुलने के तुरंत बाद जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 289.2 अंक या 4.85 प्रतिशत बढ़कर 6,257.18 पर पहुंच गया.

इस बीच, सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाने वाला जापानी येन डॉलर के मुकाबले 0.64 प्रतिशत बढ़कर 146.83 येन प्रति डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, सोना 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,097 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चीन पर रहम नहीं

रेसिप्रोकल टैरिफ के मुद्दे पर दुनियाभर से नाराजगी झेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने 9 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने की घोषणा की है. लेकिन अमेरिका ने चीन के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ बरकरार रखते हुए इसे रिवाइज कर दिया है. अब चीन पर 125 पर्सेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया गया है. पहले ये 104 पर्सेंट था. बाकी देशों पर से इसे फिलहाल हटा लिया गया है. बीती 2 अप्रैल को अमेरिकी प्रशासन ने कई देशों पर टैरिफ लगाने का एलान किया था.

वीडियो: दुनियादारी: क्या दुनिया ग्लोबल ट्रेड वॉर की तरफ़ बढ़ रही है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement