The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे 4 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Seelampur Building Collapsed: मलबे से अभी तक आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. आशंका है करीब तीन से चार लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

Advertisement
Delhi Building collapsed in Seelampur welcome area Many people injured
राहत और बचाव अभियान जारी है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
12 जुलाई 2025 (Updated: 12 जुलाई 2025, 10:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत ढह गई. पुलिस के मुताबिक, मलबे से अभी तक आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. आशंका है करीब तीन से चार लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव अभियान जारी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा शनिवार, 12 जुलाई को सुबह करीब सात बजे हुआ. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी में चार मंजिला मकान गिरा. अभी तक आठ लोगों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सात लोगों को JPC अस्पताल और एक को इलाज के लिए GTB अस्पताल भेजा गया है.

घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और स्थानीय पुलिस व राहत दल लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

नॉर्थ ईस्ट जिले के एडिशनल DCP संदीप लांबा ने कहा, 

हमें सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में तीन मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली. यहां रहने वाले एक परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है. अन्य लोगों को बचाने का अभियान जारी है. पुलिस, NDRF, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं... 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है... स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में काफी मदद की है.

ये भी पढ़ें: "दुख मनाने का भी समय नहीं मिला..." मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे के पीड़ितों का दर्द छलका

दिल्ली फायर विभाग के अनुसार, ये घटना गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में हुई. इमारत अचानक ढह गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये मकान लगभग 15 साल पुराना था 30-35 गज में बना हुआ था. चार मंजिला इस मकान के अंदर दो परिवार रहते थे. जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल थे. फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों के साथ सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है.

वीडियो: कुल्लू में 26 सेकंड में 7 बड़ी इमारतें ढही, लोगों की जान कैसे बची?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement