The Lallantop
Advertisement

फडणवीस-शिंदे ने कहा मारपीट करना गलत, लेकिन पिटाई करने वाले MLA बोले- 'मैं तो फिर मारूंगा... '

Mumbai में कैंटीन मैनेजर से मारपीट करने वाले शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक Sanjay Gayakwad ने अब दक्षिण भारतीयों के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने South Indian लोगों को Maharashtra में कैंटीन का ठेका देने पर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Sanjay Gayakwad eknath shinde devendra fadnavis
संजय गायकवाड़ ने दक्षिण भारतीयों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. (इंडिया टुडे)
pic
विद्या
font-size
Small
Medium
Large
10 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 03:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई (Mumbai) के MLA आवास पर एक कैंटीन मैनेजर की पिटाई करने वाले शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gayakwad) एक बार फिर से चर्चा में हैं. अब उन्होंने साउथ इंडियंस को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है. गायकवाड़ ने कहा कि साउथ इंडिया के डांस बार चलाने वाले लोगों को महाराष्ट्र में कैंटीन के ठेके नहीं दिए जाने चाहिए.

शिवसेना विधायक ने आजतक से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने ठेकेदार को अपने स्टाइल में सबक सिखाया. गायकवाड़ ने ठेकेदार से मारपीट पर अफसोस जताने के बजाए अपने कृत्य का बचाव किया और कहा कि भविष्य में भी वो ऐसा ही करेंगे.

'फिर मारूंगा… '

शिवसेना विधायक गायकवाड़ ने आजतक से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने ठेकेदार को अपने स्टाइल में सबक सिखाया. शिवसेना विधायक ने कहा, 'मैनेजर और लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. मैंने वेटर को नहीं मारा, मैंने मैनेजर को मारा. मेरा तरीका गलत हो सकता है, लेकिन मकसद सही था. अगर कोई ऐसा दोबारा करता है तो मैं फिर से मारूंगा. प्रशासन में देरी होती है क्योंकि वह गलत तरीके से काम करता है.'

डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं

संजय गायकवाड़ ने साउथ इंडियन ठेकेदार को कैंटीन का ठेका देने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा,

 इसे दक्षिण भारतीय ठेकेदार को क्यों दिया? इसे मराठी व्यक्ति को दें. उन्हें पता है कि हम क्या खाते हैं. वे हमें अच्छी गुणवत्ता का भोजन देंगे. दक्षिण भारतीय डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं. वे महाराष्ट्र की संस्कृति को खराब करते हैं. उन्होंने हमारे बच्चों को बिगाड़ दिया. वो अच्छा भोजन कैसे परोस सकते हैं?

9 जुलाई को बुलढाणा से दो बार के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में वो मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक आवास पर एक कैंटीन मैनेजर को कथित तौर पर बासा खाना परोसने पर थप्पड़ और घूंसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मारपीट से पहले वह ठेकेदार को दाल का एक पैकेट सूंघने के लिए मजबूर कर रहे थे.

संजय गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कृत्य की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसा आचरण किसी के लिए भी ठीक नहीं है. इससे लोगों में गलत संदेश जाता है कि विधायक अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं.

ये भी पढ़ें - 'खराब' दाल के लिए शिंदे के MLA ने कैंटीन मैनेजर को पीटा, बोले- 'जहर दे रहा था तो आरती उतारता'

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गायकवाड़ के एक्शन की निंदा की है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने संजय गायकवाड़ को बताया है कि उनका आचरण ठीक नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ गलत होता है तो इसके लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जा सकता है. लोगों को पीटना उचित नहीं है.

वीडियो: संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट में 'महंगाई' बहुत साफ़ दिख रही है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement