The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Russian attack on Ukraine amid Donald Trump Volodymyr Zelenskyy meeting

ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से ऐन पहले रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइलें, छोटे बच्चे समेत 7 की मौत

जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन इससे यूरोपीय देशों पर दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन ये ठीक नहीं. युद्ध अब रुकना चाहिए और रूस को ये बात सुननी होगी.

Advertisement
Russia Ukraine war
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
18 अगस्त 2025 (Published: 06:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की मीटिंग की तैयारियों के बीच रूस ने यूक्रेन पर कई हमले किए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खार्कीव के रिहायशी इलाके में किए गए इस हमले में एक छोटे बच्चे और 16 साल के लड़के समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को बेदह निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि रूस को पता है कि युद्ध खत्म करने के लिए वॉशिंगटन में एक अहम मीटिंग होने वाली है, लेकिन वे जानबूझकर लोगों को, खासतौर पर बच्चों को मार रहे हैं. 

जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन इससे यूरोपीय देशों पर दबाव बनाना चाहते हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि युद्ध अब रुकना चाहिए और रूस को ये बात सुननी होगी.

रॉयटर्स ने सोमवार, 18 अगस्त को बताया कि खार्कीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने टेलीग्राम पर युद्ध की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव पर हमले में 6 से 17 साल के 6 बच्चे समेत 20 लोग घायल हुए हैं. खार्कीव रूस की सीमा से लगे यूक्रेन की उत्तर-पूर्वी सीमा पर मौजूद एक शहर है. पूरे युद्ध के दौरान यह रूस की सेना का लगातार निशाना रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने रायटर्स को बताया कि रूस ने रात भर यूक्रेन पर 140 ड्रोन दागे, जो 4 अगस्त के बाद से एक रात में सबसे बड़े हमले हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी इस हमले को लेकर रूस को खूब खरी-खोटी सुनाई है. एक्स पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने कहा,

रूस का ये निंदनीय हमला जानबूझकर ‘दिखाने के लिए’ किया गया है. उन्हें पता है कि आज वॉशिंगटन में एक बैठक हो रही है जिसमें युद्ध खत्म करने पर बात होगी. हम राष्ट्रपति ट्रंप से अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बातचीत में यूक्रेन के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फ़िनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के नेता भी शामिल होंगे.

जेलेंस्की ने आगे कहा कि हर कोई इज्जत के साथ शांति और सुरक्षा चाहता है और ठीक इसी समय रूस खार्कीव, जापोरिझझिया, सुमी और ओडेसा पर हमले कर रहा है. रूसी जानबूझकर लोगों को मार रहे हैं. खासकर बच्चों को. 

जेलेंस्की के मुताबिक, अब तक खार्कीव में ड्रोन हमले से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे छोटी एक डेढ़ साल की बच्ची है. दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. जापोरिझझिया में मिसाइल हमलों से 20 लोग घायल हुए और 3 की मौत हो गई.

जेलेंस्की ने कहा, 

रूस ने यूक्रेन के ओडेसा में भी एक एनर्जी फेसिलिटी पर हमला किया जो एक अजरबैजानी कंपनी का है. इसका मतलब है कि यह हमला सिर्फ हम पर नहीं बल्कि हमारे रिश्तों और ऊर्जा सुरक्षा (Energy Security) पर भी था.

जेलेंस्की ने कहा कि रूसी वॉर मशीन लगातार जिंदगियां बर्बाद कर रही हैं. पुतिन जानबूझकर लोगों की हत्या कर रहे हैं ताकि यूक्रेन और यूरोप पर दबाव बनाए रखें और कूटनीतिक कोशिशों को नीचा दिखा सकें.

युद्ध खत्म किए जाने पर जोर देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस को इस जंग में शामिल होने के लिए कोई इनाम नहीं मिलना चाहिए. ये जंग खत्म होनी चाहिए और रूस को ये बात सुननी होगी कि ‘अब बस करो.’

वीडियो: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या पता चला?

Advertisement