The Lallantop
Advertisement

छत्तीसगढ़ की जेलों में RSS की किताबें, कांग्रेस ने कहा- 'अधिकारी प्रमोशन चाहते हैं'

RSS Books in Chhattisgarh Jails: कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कहा है कि फैसला लेने वाले अधिकारी को प्रमोशन चाहिए और इसलिए वो लोकप्रिय होना चाह रहे हैं.

Advertisement
Chhattisgarh Jail RSS Books
छत्तीसगढ़ के जेलों में पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर पत्रिका को रखा जाएगा. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सुमी राजाप्पन
font-size
Small
Medium
Large
5 फ़रवरी 2025 (Updated: 5 फ़रवरी 2025, 09:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के सभी जेलों के पुस्तकालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर मैगजीन (Panchjanya in Jail) की व्यवस्था की जाएगी. इस घोषणा के बाद राजनीतिक बहसबाजी शुरू हो गई है. डायरेक्टर जनरल (DG) जेल, हिमांशु गुप्ता ने राज्य के सभी जेल प्रशासन को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. 

गुप्ता ने ये फैसला तब लिया जब वो रायपुर सेंट्रल जेल में जांच के लिए पहुंचे थे. वहां उनको पता चला कि लाइब्रेरी में पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर की कभी सप्लाई ही नहीं हुई. इंडिया टुडे ग्रुप ने हिमांशु से संपर्क करने के कई प्रयास किए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. पहचान उजागर ना करने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि DG ने इन किताबों को जेल की लाइब्रेरी में रखवाने का सोचा, क्योंकि इससे कैदियों को मुख्याधारा में जुड़ने में मदद मिलेगी. साथ ही वो धर्म से भी जुड़ पाएंगे. इससे उन्हें जेल के बाद के जीवन में मदद मिलेगी.

"अधिकारी प्रमोशन चाहते हैं…"

राज्य के कांग्रेस नेता आकाश शर्मा ने इस फैसले को लेकर RSS और DG पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है,

हिमांशु गुप्ता DGP बनने की रेस में हैं. इसलिए वो अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें जल्दी ही प्रमोशन मिल सके. अगर कोई सनातन धर्म के बारे में जानना चाहता है, तो इसके लिए ये दो पत्रिकाएं ही एकमात्र विकल्प नहीं हैं. RSS जेल के भीतर भी लोगों को बांटने वाली राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. भगत सिंह और महात्मा गांधी जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने जेल से आजादी की लड़ाई लड़ी थी. उन्हें इस जगह को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन रोज जेल से बाहर आएंगे, चुनाव प्रचार करेंगे, फिर जेल चले जाएंगे

सरकार ने क्या जवाब दिया?

BJP के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले पर कहा,

कैदियों के लिए बाहरी दुनिया से जुड़ना बहुत जरूरी है. खास तौर पर सनातन धर्म से. इसलिए पुस्तकालयों में सभी तरह के विषयों पर किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. अन्य किताबों के साथ-साथ ये पत्रिकाएं भी वहां होंगी. 

कांग्रेस के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा,

RSS का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं. अच्छे लेखकों की किताबों को रखा जाएगा, ताकि लोगों को सनातन धर्म की शिक्षा दी जा सके. ये किसी भी राजनीति का हिस्सा होना चाहिए.

राज्य में कुल 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 उप जेल हैं.

वीडियो: Delhi election: 'मैं जेल में था...' सीएए और एनआरसी पर क्या बोले ओखला के मुसलमान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement