The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajnath Singh On Operation Sindoor In Loksabha

'किसी के दबाव में नहीं रोका OP सिंदूर', ट्रंप के दावे पर राजनाथ ने संसद को और क्या बताया

Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने यह पूछा कि हमारे कितने जेट गिरे लेकिन उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमने पाकिस्तान के कितने जेट गिराए.

Advertisement
Defense Minister Rajnath Singh On Operation Sindoor In Loksabha
सरकार की तरफ से लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
28 जुलाई 2025 (Updated: 28 जुलाई 2025, 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दल गलत सवाल पूछ रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि भारत के कितने जेट गिरे. ये नहीं पूछ रहे कि हमने पाकिस्तान के कितने जेट गिराए. रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. अगर पाकिस्तान ने दोबारा ऐसी हरकत की तो इसे फिर से चलाया जाएगा. अपने संबोधन की शुरुआत में रक्षा मंत्री ने सेना के शौर्य की सराहना की. उन्होंने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर ‘निर्णायक कार्रवाई’ की छूट दी थी.

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री ने क्या कहा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना ने 6-7 मई की रात ऐतिहासिक ऑपरेशन किया. पहलगाम आतंकी हमले में लोगों को धर्म पूछकर मारा गया. पहलगाम हमला अमानवीयता का सबसे बड़ा उदाहरण है. हमारी सेना बलिदान में पीछे नहीं रहेगी. राजनाथ सिंह ने बताया, 

हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा. सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी और हैंडलर मारे गए. भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हमने इन हमलों को विफल कर दिया. 

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद युद्ध छेड़ना नहीं था बल्कि सेल्फ डिफेंस था. हमारा हमला जवाबी और नपा-तुला था. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान ने हमले में 7 मई से 10 मई की रात 1 बजकर 30 मिनट तक मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल किया लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया. 

राजनाथ ने आगे कहा कि 10 मई की सुबह जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की एयरफील्ड पर पर कड़े हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान ने हार मान ली थी. पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से संपर्क किया और कार्रवाई रोकने की अपील की. दोनों पक्षों में बातचीत हुई और इसके बाद सीजफायर हुआ. 

डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये कहना कि भारत ने किसी दबाव में कार्रवाई रोकी तो यह सरासर गलत है. हमारी सेनाओं ने सिर्फ उनको टारगेट किया, जो इन आतंकियों को सपोर्ट कर भारत को टारगेट करने में शामिल थे. 

रक्षामंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ रुका है. खत्म नहीं हुआ है. अगर पाकिस्तान फिर ऐसा करता है तो इस ऑपरेशन को दोबारा चलाया जाएगा. 

विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते राजनाथ सिंह विपक्ष पर भी बरसे. उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने यह पूछा कि हमारे कितने जेट गिरे लेकिन उन्होंने ये नहीं पूछा कि हमने पाकिस्तान के कितने जेट गिराए. विपक्ष को पूछना चाहिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? जवाब है, हां.' 

राजनाथ ने कहा, 

विपक्ष के नेता ऑपरेशन सिंदूर पर सही सवाल नहीं पूछ पा रहे हैं. लेकिन जब हम विपक्ष में थे तो हमने कभी इस तरह के सवाल नहीं पूछे. 1962 में चीन के साथ युद्ध में दुखद परिणाम आया, तब हमने पूछा था कि हमारी धरती पर दूसरे देश का कब्जा कैसे हुआ? हमने पूछा कि सेना के जवान हताहत कैसे हुए? हमने मशीनों और तोपों की चिंता न करके देश की बेहतरी की चिंता की. 

राजनाथ सिंह के बाद बीजेपी की ओर से बैजयंत पांडा, एस जयशंकर, तेजस्वी सूर्या, संजय जायसवाल, अनुराग ठाकुर और कमलजीत सेहरावत सरकार का पक्ष रखेंगे. वहीं विपक्षी कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिदे, सप्तगिरि उलाका और बिजेंदर ओला ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे. 

वीडियो: राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर अब क्या कहा?

Advertisement