The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan SawaiMadhopur Woman Legs Chopped Off for Silver Jewelry Villagers Protest

डेढ़ किलो की चांदी की हसली के लिए बदमाशों ने महिला के पैर काट दिए, गला रेतकर हत्या की

बामनवास थाना के SHO राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार को खेत में उर्मिला का शव मिला. उनके गले में गहरे घाव और दोनों पैर कटे हुए दिखे. साथ ही उनके पैर की हसली भी गायब मिली. जिसका वजन 1.5 किलो बताया जा रहा है.

Advertisement
Woman Legs Chopped Off for Silver Jewelry  Villagers Protest
महिला का गला रेतकर हत्या.(तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
21 अप्रैल 2025 (Updated: 21 अप्रैल 2025, 12:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के सवाई माधोपुर में डकैती के दौरान महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपियों ने 50 साल की  उर्मिला देवी के दोनों पैर काट दिए, साथ ही उनका गला रेतकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके पैरों में पहने 1.5 किलो चांदी की हसली भी लूट ली. इस घटना से गुस्साए लोगों ने इलाके में रोड जाम कर दिया है. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, घटना बामनवास थाना इलाके के जाहिरा गांव की है. 20 अप्रैल की सुबह उर्मिला घर से लकड़ी लेने गई थीं. लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं. इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.

बामनवास थाना के SHO राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार को खेत में उर्मिला का शव मिला. उनके गले में गहरे घाव और दोनों पैर कटे हुए दिखे. साथ ही उनके पैर की हसली भी गायब मिली ली. जिसका वजन 1.5 किलो बताया जा रहा है. उर्मिला के परिजनों को कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में उनके कटे हुए पैर का हिस्सा मिला. जिसके बाद बेरहमी से की गई हत्या से नाराज गांव वालों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिए.

इसे भी पढ़ें - मेले में आए युवकों को सिगरेट से जलाया, पेशाब पिलाया, बाद में पता चला 'दुश्मन' कोई और है

बामनवास-गढ़मोरा रोड पर लोगों ने उर्मिला के शव के साथ प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से उर्मिला के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके अलावा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की मांग भी रखी.

लोगों ने मांग न पूरी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. SHO राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं.

वीडियो: वायुसेना के अफसर से मारपीट, विंग कमांडर ने वीडियो में क्या बताया?

Advertisement