The Lallantop
Advertisement

परीक्षा देने दिल्ली आई राजस्थान की डॉक्टर हरियाणा में जिंदा जली, मां को फोन करने वाला युवक गायब

21 अप्रैल को परीक्षा देने के लिए डॉ. भावना दिल्ली गई थीं. तब परिजनों की भावना से फोन पर बातचीत हुई थीं. लेकिन 24 अप्रैल को उनके माता-पिता के पास किसी का फोन आया कि भावना जल गई हैं.

Advertisement
Jaipur Doctor Murder case
डॉ. भावना की तस्वीर. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
29 अप्रैल 2025 (Published: 08:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक डॉ. भावना यादव को 24 अप्रैल को जली हुई अवस्था में हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने भावना की मां के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना को लेकर हिसार के सिविल लाइन थाने में जीरो FIR ट्रांसफर की गई है.

आजतक के हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक भावना यादव राजस्थान के जयपुर के पास कोटपूतली के अतनपुरा गांव की रहने वाली थीं. उनके परिजन बताते हैं कि वह दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेज लेती थीं और परीक्षा देने के लिए अक्सर दिल्ली जाती थीं. 21 अप्रैल को परीक्षा देने के लिए भावना दिल्ली गई थीं. उस दौरान परिजनों की भावना से फोन पर बातचीत हुई. तब तक वह पूरी तरह ठीक थीं. 

लेकिन 24 अप्रैल को उनके माता-पिता के पास एक लड़के का फोन आया. रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा कि भावना जल गई हैं और हिसार के एक हॉस्पिटल भर्ती हैं. परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर थी और उसके साथ कोई मौजूद नहीं था.

25 साल की भावना यादव को हिसार निजी सोनी बर्न अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर कर दिया गया. पीड़िता का शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था. आखिरकार जयपुर में भावना ने दम तोड़ दिया. पीड़िता की मां गायत्री ने बताया कि बेटी की मरहम पट्टी करने के दौरान उसके 'पेट में घाव' दिखे थे. उन्होंने कहा कि देखकर ऐसा लग रहा था कि भावना के पेट पर ‘तेजधार वाले हथियार से वार’ किए गए थे. इसके अलावा चेहरा और बाकी चेहरा जला हुआ था.

जिस युवक ने भावना के माता-पिता को फोन किया था उसका नाम उदेश यादव है. फोन करने के बाद से वह गायब है. पीड़िता की मां गायत्री देवी ने एसएमएस पुलिस थाने में उदेश यादव के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया है. गायत्री देवी ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी भावना यादव ने फिलीपींस से MBBS किया था और दिल्ली पीजे में रहकर आगे की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. इसके साथ वह ऑनलाइन क्लास ले रही थीं और उनका हर हफ्ते साप्ताहिक टेस्ट होता था. 

पीड़िता मां ने बताया कि उनकी छोटी बेटी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयार कर रही है. भावना जब भी राजधानी जाती थीं तो अपनी छोटी बहन के पास रुकती थीं. 21 और 22 अप्रैल को भावना अपनी छोटी बहन के पास ही रुकी थीं.

भावना की मां आगे बताती हैं, “भावना से 23 अप्रैल को बात हुई थी. तब उसने कहा था कि 24 अप्रैल को वह घर पर आएगी, लेकिन वह लौटी नहीं. इस बीच उदेश ने फोन करके कहा कि भावना जल गई है, उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.” महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की सुनियोजित तरीके से ‘हत्या’ की गई है. उन्होंने कहा बेटी का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य दस्तावेज गायब हैं.

वहीं आरोपी उदेश यादव रेवाड़ी का रहने वाला है. उसने खुद को हिसार में क्लर्क बताया था. हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक उदेश यादव ने भावना को निजी अस्पताल में भर्ती करते समय वहां के स्टाफ से कहा था कि भावना ‘हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) में जल गई’ है. उदेश HAU में ही नौकरी करता है. फिलहाल उदेश लापता है उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है.

वीडियो: आरजी कर रेप-मर्डर केस: ममता सरकार ने दोषी को मौत की सजा देने के लिए याचिका दायर की, ट्रेनी डॉक्टर के पिता क्या बोल गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement