The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rajasthan bjp mla balmukund forced a muslim teacher to chant vande mataram

BJP विधायक बालमुकुंद मुस्लिम शख्स से बोले- 'देश का खाकर उसी के खिलाफ उगलते हैं'

जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद एक वायरल वीडियो में जबरन एक मुस्लिम व्यक्ति को 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' बुलवाते दिख रहे हैं.

Advertisement
BJP Mla Balmukund
मुस्लिम टीचर (बायें) से बालमुकुंद (दायें) ने जबरन 'वंदे मातरम' कहलवाया (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 11:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के जयपुर में शिक्षकों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से आए 50 स्कूल डायरेक्टर्स और 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे- हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद. उन्हें भाषण देने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया. लेकिन शिक्षा या शिक्षकों पर बात करने के बजाय उन्होंने राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा दिया. इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद एक मुस्लिम व्यक्ति को सबके सामने अपमानित किया और उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में बालमुकुंद ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवा रहे थे. तभी उन्होंने सामने खड़े शिक्षकों की भीड़ में से एक दाढ़ी वाले व्यक्ति की ओर इशारा किया और उससे पूछा- ‘तुम वंदे मातरम क्यों नहीं बोल रहे हो? बाहर से आए हो क्या? हमारे देश से नहीं हो?’

लोग पीछे देखने लगे तो बालमुकुंद ने ‘पक्की निशानदेही’ के लिए कहा, 

ओ नीले कोट वाले. दूसरी दुनिया से आए हो क्या? कौन लोग हैं ये? कहां से आया है?    

इसके बाद विधायक ने उससे फिर जबरन नारा लगवाया और कहा, ‘बोलो वंदे मातरम्.’ उस व्यक्ति ने कुछ नहीं कहा तो विधायक बोले,

कहां से आए हैं ये लोग. अरे… देश के नहीं हो क्या? क्या नाम है आपका?

आगे का ‘वार्तालाप’ ऐसा था- 

बालमुकुंदः क्या नाम है?
शिक्षकः आरिफ मोहम्मद राशिद.
बालमुकुंदः देश के नहीं हो क्या?
शिक्षकः देश के ही हैं सर जी.
बालमुकुंदः कहां से आए हो?
शिक्षकः महाराष्ट्र से आए हैं.
बालमुकुंदः वंदे मातरम… भारत माता की जय… कैसा आदमी है देखो आप. देश में रहता है. वंदे मातरम नहीं बोलता है. क्या बोलना चाहते हो? क्या बताना चाहते हो? देश के नहीं हो क्या?
शिक्षकः हम देश के हैं, सर.
बालमुकुंदः तो आपको वंदे मातरम बोलने में क्या दिक्कत है?
शिक्षकः दिक्कत कुछ नहीं है, सर जी.
बालमुकुंदः वंदे मतलब क्या है? मेरी मां को, मेरी धरती मां को मैं वंदन करता हूं. प्रणाम करता हूं. धरती पर विश्वास नहीं है आपका?
शिक्षकः विश्वास है.
बालमुकुंदः भारत में विश्वास नहीं है आपका.
शिक्षकः भारत में विश्वास है.
बालमुकुंदः तिरंगे में नहीं है.
शिक्षकः तिरंगे में है.
बालमुकुंदः (नारा लगाते हुए) भारत माता की जय… वंदे मातरम... नहीं बोलेंगे साहब कुछ. आज भी देश में कुछ लोगों की ये मानसिकता है कि देश में रहते हैं, देश का खाते हैं लेकिन देश के खिलाफ उगलते हैं और देश के खिलाफ रहते हैं. ये व्यक्ति… मोहम्मद नाम या जो भी नाम है… अपना परिचय स्वयं दे रहा है. ये अपना परिचय खुद दे रहा है कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा. भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. देश में रहूंगा. देश का खाऊंगा लेकिन देश के हित में कभी चर्चा नहीं करूंगा. ये परिचय है. इसलिए ये बात आप लोग समझें.

ये वीडियो सामने आने के बाद से बालमुकुंद विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोग उनके बर्ताव पर आपत्ति जता रहे हैं. 

बालमुकुंद जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक हैं और पहले भी विवादित रह चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में वह जयपुर के रामगंज थाने के SHO की कुर्सी पर बैठे दिखे थे, जिसकी खूब आलोचना हुई थी. मांस की दुकानों को जबरन बंद कराते भी उनका एक वीडियो सामने आया था. एक रैली में वह 'तिरंगा' के रंग के किसी कपड़े से नाक पोछते दिखे थे, जिस पर विपक्ष ने उन पर खूब हमला बोला था. 

वीडियो: Indian Army के जवान को खंभे से बांधकर पीटने वाले टोल प्लाजा वालों के साथ क्या हुआ?

Advertisement