The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Barmer Toll Plaza Accident 1 Dead Workers Threw Stones at Scorpio

टोल देने से मना किया तो टोलकर्मियों ने स्कॉर्पियो पर पत्थरबाजी कर दी, एक की मौत

Shiv Toll Plaza पर युवकों ने कथित तौर पर टोल देने से इनकार कर दिया और गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए. आरोप है कि टोलकर्मियों ने जो पत्थर फेंके उसमें से एक ड्राइवर को लग गया. और गाड़ी पलट गई.

Advertisement
Barmer Toll Plaza Accident
दुर्घटना के बाद की तस्वीर. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
दिनेश बोहरा
font-size
Small
Medium
Large
3 जनवरी 2025 (Published: 01:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में एक टोल प्लाजा (Rajasthan Toll Plaza Accident) के कर्मियों पर एक स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंकने के आरोप लगे हैं. पत्थर के कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई. इस दुर्घटना में 22 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. टोलकर्मियों ने आरोप लगाया है कि गाड़ी बिना टोल दिए ही जा रही थी.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 68 पर स्थित एक टोल प्लाजा का है. स्कॉर्पियो सवार जैसलमेर के सैम सैंड ड्यून्स की ओर जा रहे थे. इससे पहले वो चौहटन में एक स्थानीय मेले में गए थे. शिव टोल प्लाजा पर उन्होंने कथित तौर पर टोल देने से इनकार कर दिया और गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए. आरोप है कि टोलकर्मियों ने जो पत्थर फेंके उसमें से एक ड्राइवर को लग गया. और गाड़ी पलट गई. गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे.

इस हादसे में कैलाश नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मुकेश और ओमप्रकाश नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ओमप्रकाश को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मुकेश को ज्यादा गंभीर चोटें थी जिसके कारण उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. गाड़ी में कमलेश और दिनेश समेत 2 और लोग भी सवार थे. बाकी लोगों को भी चोट लगी है.

ये भी पढ़ें: मुंबई नाव हादसा: 3 दिन बाद 7 साल के बच्चे का शव मिला, एक्सीडेंट के बाद से था लापता

शिव थाना स्टेशन ऑफिसर दिनेश लखावत ने बताया,

“पादरड़ी के रहने वाले 7 लोग सुईयां मेले से लौटने के बाद जैसलमेर घूमने जा रहे थे. शिव टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए निकल गए. टोलकर्मियों की ओर से स्कॉर्पियो के ड्राइवर की तरफ पत्थर फेंकने की बात सामने आई है. इससे स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. 2 घायलों का इलाज जारी है.”

पुलिस ने आगे बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ में टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता और उसके गुर्गों की मारपीट का वीडियो वायरल

Advertisement