The Lallantop
Advertisement

'16 लाख के गहने गिफ्ट...', राजा रघुवंशी केस में जांच गहने पर आकर फंसी

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सोने-चांदी के गहनों की तस्वीरें शेयर की थीं. विपिन ने और क्या-क्या कहा?

Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder
सोनम रघुवंशी(बाएं) अपने पति राजा रघुवंशी(दाएं) की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार है. (फ़ाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
2 जुलाई 2025 (Published: 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर केस की जांच अब गहनों पर आकर रुक गई है. बीते रविवार को मेघालय पुलिस रतलाम में सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार बिज़नेसमैन सिलोम जेम्स के ससुराल पहुंची थी. जांच के दौरान पुलिस ने गहने, लैपटॉप और दूसरी चीज़ें बरामद कीं. फिर पूछताछ के लिए पुलिस ने राजा के भाई विपिन को बुलाया. 

पूछताछ के बाद राजा के भाई विपिन ने बताया कि उनके परिवार ने सोनम को शादी के दौरान 16 लाख रुपये के गहने गिफ़्ट में दिए थे. पुलिस उन्हीं गहनों की तस्वीरें मांग रही थी जो उन्होंने शेयर कर दिए हैं. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, विपिन ने कहा,

मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मेघालय पुलिस की टीम ने राजा और सोनम की शादी से जुड़े गहनों की तस्वीरें मांगी थीं. मुझे नहीं पता कि अब तक कौन सी चीजें बरामद हुई हैं. 20 मई को सोनम के साथ मेघालय जाने के दौरान राजा ने सोने की चेन और अंगूठी पहनी हुई थी. बाद में राजा ने हमें एयरपोर्ट से एक फ़ोटो भेजी थी. इसे देखने के बाद मेरी मां ने महंगे गहने पहनने के लिए फ़ोन पर उसे डांटा भी था. तब राजा ने कहा था कि सोनम ने उसे ये गहने पहनने के लिए जोर दिया था.

बीते दिनों, मेघालय पुलिस ने सिलोम जेम्स को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जेम्स के ससुराल से पुलिस ने लैपटॉप और दूसरी चीज़ें भी बरामद की. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने पहले कहा था, ‘जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डॉक्यूमेंट अहम सबूत हो सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- 'हनीमून मर्डर': सोनम-राज ने रिलेशन कबूला

राजा रघुवंशी मर्डर केस

जानकारी के मुताबिक़, 11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हुई थी. इसके बाद 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया. इसके हफ्ते भर बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ़्तार किया गया. मामले की जांच के लिए मेघायल पुलिस ने SIT का गठन किया. 

पुलिस ने सोनम के अलावा उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके तीन साथी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मर्डर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं सबूत मिटाने के आरोप में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिलोम जेम्स भी शामिल है.

वीडियो: म्याऊं: सोनम और राजा रघुवंशी केस का एक यह भी पहलू जान लीजिए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement